जीएसटी रजिस्टर्ड कारोबारियों यानि जीएसटी नंबर प्राप्त करने वाले व्यापारी को अपनी कैटेगरी के हिसाब से प्रत्येक महीने या प्रत्येक तिमाही के बाद जीएसटी रिटर्न भरने पड़ते हैं. यहां, तक यदि आपने पिछले महीने या पिछली तिमाही में कोई लेन-देन नहीं किए है, तो भी निल जीएसटी रिटर्न आपको भरना अनिवार्य है. सरकार द्वारा लगाया गया एक नियम है, जिसे प्रत्येक रजिस्टर्ड व्यापारी को भरना होता है.
यदि आपका कोई भी बिजनेस चलता है या फिर आप जीएसटी भरते हैं, तो आपको निल जीएसटी रिटर्न के बारे में पता होना चाहिए. आज इस आर्टिकल में नील जीएसटी रिटर्न क्या होता है और शून्य जीएसटी फाइल कैसे करते है किए बारे पूरी जानकारी प्रदान किया जा रहा है. निचे दिए स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कर के भी नील जीएसटी रिटर्न फाइल भर सकते है.
Nil GST Return क्या होता है?
निल जीएसटी रिटर्न कब भरा जाता है जब आप अपनी पिछले महीने या फिर पिछले तिमाही के दौरान किसी प्रकार की कोई खरीद बिक्री की गई वह ऐसी स्थिति में आपको एक प्रकार के टैक्स का भुगतान करना पड़ता है और कहीं ना कहीं किसी न किसी तरह उस टैक्स को देना होता है जिसको सरकार ने बिना कारोबार वाली अवधि के लिए भी अनिवार्य कर दिया है।
- अगर आपके पास कोई बिजनेस है और उसमें आप बिक्री करते हैं तो आपको जीएसटी भरनी पड़ेगी और अगर आपने कोई बिक्री नहीं की है तो आपको नहीं भरनी पड़ेगी।
- अगर आपने किसी चीज की खरीदारी की है तो आप को भरनी पड़ेगी और अगर आपने खरीदारी नहीं की तो नहीं भरनी पड़ेगी।
- अगर आपने उस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की जीएसटी देनदारी बना रखी है तो आपको इसके लिए भुगतान करना पड़ेगा।
निल जीएसटी रिटर्न और टैक्स पेमेंट का विवरण
अगर आप सामान्य रूप से जीएसटी का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप gstr-3b या फिर gstr-1 दाखिल करवा सकते हैं. इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई भी डिटेल भरनी नहीं पड़ती है.
इसमें आपको आपकी व्यापारियों के हिसाब से जीएसटी देनदारी के हिसाब से बनवाने पड़ती है. लेकिन, अब आप जीरो सेल्स के कारण न्यू जीएसटी रिटर्न भी भरते हैं, तो किसी ना किसी के चलते सामान और टैक्स देनदारी से संबंधित देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
निल जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तारीख क्या होती है?
अभी के समय में अगर आप रिटर्न के संबंध में Nil GST Return भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें आपको रिटर्न के तौर पर जीएसटीआर 3b और जीएसटी R1 दोनों के सामान्यता रिटर्न भरने की अंतिम तारीख होती है जिसमें आपको निर्धारण भरने की अंतिम तारीख बताई जाती है दिला इन दोनों के रिटर्न भरने की अंतिम तारीख कुछ इस प्रकार से है।
निल जीएसटीआर 3b रिटर्न भरने की तारीख
अगर आप एक प्रकार की सामान्य कारोबारी हैं तो आपको जीएसटी की क्यूआर एमपी स्कीम नहीं लेनी है इस स्कीम के तहत आपको काफी ज्यादा जीएसटी भरनी पड़ती है अगर आप हर महीने कारोबारी के तुरंत बाद 20 तारीख तक Gst को जमा करना होता है।
QRMP Scheme: का सामान्य सा मतलब होता है कि क्वार्टरली रिटर्न फाइलिंग एंड मंथली पेमेंट ऑफ टैक्स यानी कि आपको जीएसटी का भुगतान तो हर महीने करना ही है लेकिन उसके हिसाब किताब का विवरण आपको हर दिमाग ही में पेश करना पड़ेगा जिसके चलते लिस्ट में आपको दिखाना पड़ेगा कि आपने 5 करोड से कम का सालाना टर्नओवर किया हुआ है।
QRMP वाले कारोबारी: इसमें आपको जीएसटी की यू आर एम पी स्कीम ले रखी है और अगर आप तिमाही पर जीएसटीआर 3b भरकर जमा करते हैं तो आपको कारोबारियों के लिए तिमाही जीएसटीआर 3b जमा करने के लिए अंतिम तारीख कुछ इस प्रकार से होती है जिसकी लिस्ट हमने लिखे बनाकर दिखाइए हुई है।
Nil GST Return कैसे भरे
इसके लिए आपको जीएसटी पोर्टल पर न्यू जीएसटी रिटर्न भरने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के टूर मौजूद है जिसके माध्यम से आप Nil GST Return की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं और अपनी जीएसटी कंप्लीट कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऑनलाइन निल gstr-3b भरने का तरीका
- सबसे पहले आपको जीएसटी पोर्टल पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है।
- इसके बाद आपको ऊपर मौजूदा टाइप सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है और वहां पर आपको रिटर्न के ऑप्शन पर क्लिक करके रिटर्न डैशबोर्ड पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको वह महीना ऐसे कई भाषा सेलेक्ट करना है जिसमें आप रिटर्न जीएसटी दाखिल करना चाहते हैं।
- अब आपके सामने कुछ क्रम आएंगे जिनमें से आपको gstr-1, gstr-2, gstr-3 और मंथली रिटर्न के हिसाब से सिलेक्शन करना होगा जिसके तहत आपको पेपर ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे दी गई सभी प्रकार की जानकारी भरनी है साथ ही टेबल से संबंधित जानकारी भर देने जैसे कि क्या आप रिटर्न फाइल भरना चाहते हैं (do you want to file nil return)
- इसके साथ ही आपको बिक्री से संबंधित जानकारी भर देंगे।
- अब आपको इसकी अवधि में सुन रेट वाली जीएसटी से छूट प्राप्त है या फिर non-gst सप्लाई प्राप्त है तो उसका विवरण लिखना है।
- यह सब करने के बाद आपको एक घोषणापत्र के सामने बने बॉक्स के सहमति के ऑप्शन पर क्लिक कर देना और आपकी बातें सहमत कर ली जाएंगी।
ऑनलाइन निल gstr 1 रिटर्न भरने का तरीका
- सबसे पहले आपको जीएसटी पोर्टल पर जाना है और अपने यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है।
- इसके बाद आपको सर्विस टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना है और रिटर्न के ऑप्शन पर क्लिक कर देना उसके बाद आपको रिटर्न टेस्ट बोर्ड का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना।
- अब आपको मंथली इयरली का चुनाव करना है जिसमें आप रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको Monthly Return GSTR 1 को सेलेक्ट कर लेना है और रिपेयर ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना।
- इसके बाद आपके सामने जीएसटी का फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आप सभी प्रकार की जानकारी पूछी जाएगी उसमें आपको Nil GST Return से संबंधित जानकारी भर देनी है।
- अब आपको generate gstr 1 summary tile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने फार्म का इंटरफेस कुल कराया जाएगा और साइड में आपको सम्मिट का बटन मिलेगा।
- आपको घोषणा पत्र पढ़ने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और अपने फार्म को सत्यापित कर देना।
FAQ
जीएसटी 0 रिटर्न फाइल कैसे करें?
इस आर्टिकल में हमने जीएसटी 0 रिटर्न फाइल करने का तरीका बताया हुआ है जिसको फॉलो करके आप आसानी से जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
जीएसटी रिटर्न का क्या फायदा है?
यहां को जुर्माने से बचाता है साथ ही इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा करने के लिए आपको बड़ी साथ बढ़ाने में मदद करता है।