आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें

अगर आपका पीएफ अकाउंट है, तो पीएफ खाते से जुड़े हुए किसी भी कार्य को करने के लिए UAN Number की जरूरत पड़ेगी. यूएएन नंबर 12 अंकों की एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होती है, जो भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा प्रदान की जाती है. इस नंबर के द्वारा ही पीएफ अकाउंट को चलाया जाता है. इस नंबर से पीएफ अकाउंट से जुड़े सभी कार्य किए जाते हैं, जैसे पीएफ बैलेंस चेक करना, नया मोबाइल नंबर ऐड करना, पासबुक डाउनलोड करना, पीएफ अमाउंट ट्रांसफर करना या फिर बैंक डिटेल्स बदलना हो आदि.

यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है या फिर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए है, तो इसमें परेशान होने जरूरत नहीं है क्योंकि यूएएन नंबर फिर से प्राप्त किया जा सकता है. इस आर्टिकल में यूएएन नंबर फिर से प्राप्त करने के तरीके आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करे के बारे में जानकारी उपलब्ध है.   

आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें

यदि आपके पास अपना UAN नंबर नही है या भूल गए है, तो निचे दिए गए प्रक्रिया के मदद से केवल आधार कार्ड से ही यूएएन निकाल सकते है.

स्टेप 1.   सबसे पहले EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाए.

स्टेप 2.   इसके बाद Direct UAN Allotment by Employees” ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप 3.   ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे ये जानकारी डालना होगा.

  • आधार नंबर
  •  मोबाइल नंबर (आधार कार्ड में रजिस्टर्ड)

स्टेप 4.  उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5.  अब आपके सामने एक पेज होगा, जिसमे ओटीपी होगा.

स्टेप 6.  आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एक ओटीपी आएगा, जिसे इंटर करना हैं.

स्टेप 7. इन सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक  करे.

स्टेप 8. Submit बटन पर क्लिक करने के बाद Yes या No को सेलेक्ट करें.

  • यदि आप नौकरी कर रहे है, तो Yes सिलेक्ट करेंगे यदि नौकरी नहीं कर रहे है, तो No सिलेक्ट करेंगे.

स्टेप 9.  इसके बाद, एक पेज खुलेगा जिसमें आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करेंगे.

स्टेप 10. फिर Generate OTP पर क्लिक करें, जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

स्टेप 11. ओटीपी और कैप्चा कोड को अगले पेज में दर्ज करें.

स्टेप 12. डिस्क्लेमर में I agree बटन पर टीक करके, Submit बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 13. फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपने जरूरी जानकारी को दर्ज करना है.

स्टेप 14.  उसके बाद फिर से एक कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर से आगे डिस्क्लेमर में I declare को टिक करें.

स्टेप 15. यह आपकी अंतिम कदम है, जिसमें रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 16. फिर एक पेज खुलेगा जिसमें आपके रिफरेंस नंबर के साथ 12 अंक का यूएन नंबर मिल जाएगा.

यूएएन नंबर नहीं याद है तो क्या करें?

अगर आप अपना यूएएन नंबर भूल गए है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है. इसे प्राप्त करने के कई आसान तरीके हैं जैसे:

  • आधार कार्ड नंबर से
  • ऑनलाइन तरीका
  • मिस्ड कॉल से
  • एसएमएस से

मोबाइल नंबर से कितने UAN नंबर जुड़े होते हैं कैसे पता करें?:

मोबाइल नंबर से जुड़े यूएएन नंबर को पता करने के लिए प्रक्रिया

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद Know Your UAN पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
  • Get Authorisation Pin Button पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद, आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें मोबाइल से जुड़े हुए यूएएन नंबर्स की एक लिस्ट होगी और उनके साथ कंपनी का नाम भी होगा जिस कंपनी से यूएएन नंबर जुड़े हुए हैं.

Note: ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी स्लिप प्रोवाइड करती हैं. इसी Salary Slip के टॉप राइट साइड में PF अकाउंट नंबर के साथ यूएएन नंबर भी लिखा होता है. यदि स्लिप में नही है, तो आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले FAQs:

Q. अगर मैं अपना यूएएन नंबर भूल गया हूं, तो मैं क्या कर सकता हूं?

अगर आप अपना उन नंबर भूल गए हैं तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे फिर से प्राप्त किया जा सकता है. इसे प्राप्त करने के सबसे आसान तरीके हैं.

  • मिस्ड कॉल से: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0112 2 901406 पर मिस्ड कॉल करके
  • एसएमएस से : अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 77382 99899 पर भेज कर.
  • ऑनलाइन : ईपीएफओ की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर के.

Q. मैं अपनी पीएफ खाते को यूएएन नंबर से कैसे निष्क्रिय कर सकता हूं?

पीएफ खाते को अन नंबर से निष्क्रिय करने के दो तरीके हैं एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन. ऑफलाइन तरीके में आपको सभी जानकारी को uanep@epfindia.gov.in पर ईमेल करना होगा. ऑनलाइन तरीके में आपको ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा.

Q. क्या पीएफ और पीपीएफ सेम होते हैं?

पीएफ और पीपीएफ दोनों कर्मचारी के लिए सरकार के द्द्वारा रिटायरमेंट प्लान हैं, लेकिन इनमें थोड़ा भिन्नता है. पीएफ सिर्फ कम्पनी के कर्मचारियों के लिए होता है जो EPF Act के तहत EPF या PF में इन्वेस्ट कर सकते हैं. PPF या पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकार की एक सपोर्टेड बचत योजना है जिसमें हर कोई इन्वेस्ट कर सकता है.

Leave a Comment