बैंक ऑफ इंडिया RTGS फॉर्म कैसे भरे: जाने RTGS फॉर्म भरने की तरीका

बैंक ऑफ इंडिया अपनी सर्विस के लिए काफी प्रसिद्ध है. यदि आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपको इसकी सर्विस की अच्छी जानकारी होगी. यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं जैसे Debit Card, Net Banking, Mobile Banking, Payment Security आदि उपलब्ध करती है. हालाँकि पेमेंट करने के लिए Net Banking, Mobile Banking, RTGS जैसे सुविधाए उपलब्ध है.

RTGS एक वित्तीय संस्थानों के बीच वित्तीय लेने-देन की माध्यम है. RTGS के माध्यम से पैसे को तुरंत और सुरक्षित तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है. यही कारण है की लोग RTGS का उपयोग सबसे ज्यादा करते है. आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या फिर ऑफलाइन बैंक शाखा जाकर भी RTGS करवा सकते है. इसके लिए फॉर्म भरना अनिवार्य होता है, इसलिए, इस पोस्ट में BOI का RTGS फॉर्म भरना सीखेंगे.

BOI का RTGS फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

बैंक ऑफ आइडिया का RTGS फॉर्म आप ऑनलाइन माध्यम से अपने घर बैठे मोबाइल / कंप्यूटर के द्वारा डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • Bank Of India का RTGS Form Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाना होगा.
  • Home Page खुलने के बाद RTGS Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने Download RTGS Form का ऑप्शन दिखाई देगा, इस विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सिस्टम / मोबाइल में RTGS Form PDF रूप में Downolad हो जाएगा.
  • इस तरीके से आप आसानी से बैंक ऑफ इंडिया का RTGS फॉर्म डाउनलोड कर सकते है.  

शाखा से बैंक ऑफ इंडिया RTGS फॉर्म भरे ?

बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच जाकर RTGS भरने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में जाए और काउंटर से  RTGS Form ले.
  • ध्यान रखे इस फॉर्म में आपको केवल Capital Latter का ही उपयोग करना है तथा फॉर्म Blue या फिर Black Pen से ही भरे.
  • RTGS फॉर्म में सबसे पहले आज की Date और PAN Number दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद आपको Branch के कॉलम में Branch Name  दर्ज कर देना है.
  • अब आपको NEFTY / RTGS के ऑप्शन मे से RTGS पर Tick Mark कर देना है.
  • इसके बाद आपको संख्या में और शब्दो में अपनी राशि दर्ज कर देना है.
  • यदि आप Cash के माध्यम से RTGS कर रहे है, तो फिर आपको RTGS पर Tick Mark कर देना है. यदि आप Cheque के माध्यम से RTGS करा रहे है तो फिर आपको Cheque पर Tick Mark कर देना है.
  • इसके बाद Details Of Applicant में सबसे पहले आपको अपने Account Number, Cheque Number, Cheque Date, Name, Address और Mobile Number दर्ज कर देना है.
  • अब आपको Details Of Beneficiary में सबसे पहले Beneficiary Name, Beneficiary Account Number, Beneficiary Bank Name & IFSC Code और Branch Name दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद आपको Customer Singnature में अपना नाम लिखर Singnature कर देना है.
  • इस सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको यह फॉर्म बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा कर देना है.
  • बैंक अधिकारी आपसे अपनी बैंक से जुड़े दस्तावेज भी मांग सकते है, इसीलिए अपने दस्तावेज साथ में ही रखे.

BOI का RTGS फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे?

Bank Of India का RTGS Form ऑनलाइन भरने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा, जो की आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

  • ऑनलाइन RTGS फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले BOI Mobile बैंकिंग ऐप को ओपन कर लॉग इन करे.
  • अब ऐप में Fund Transfer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसमें आपको अपने Payment Mode का चयन कर लेना है, आपको RTGS को चयन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Payment Limit को भी अपडेट कर देना है.
  • अब दोबारा RTGS का चयन कर लेना है.
  • अब आपके सामने RTGS Form खुल जाएगा, इसमें आपको सबसे पहले  Beneficiary Name और Beneficiary Account Number तथा IFSC भी दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद आपको भी Amount भी दर्ज कर देना है.
  • फिर आपको Remark भी भर देना है, रिमार्क में आपको वही लिखना है जिसके कारण से आप सामने वाले को पेमेंट कर रहे है.
  • इसके बाद आपको Terms And Condition Apply पर Tick mark कर देना है.
  • फिर अंत में आपको इसे सबमिट कर देना है. 

RTGS फोर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आरटीजीएस फ्रॉम में आपको बैंक से जुड़े सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी सूची नीचे दी गई है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासबुक
  • मोबाइल नंबर

RTGS करने पर कितना शुल्क लगता है

आपकी जानकारी के लिए बता दे, प्रत्येक बैंक का RTGS शुल्क अलग अलग होता है, जो की आपकी राशि पर भी निर्भर करता है. परंतु, बैंक ऑफ इंडिया में 2 से 5 लाख रुपए तक का RTGS करने पर 25 रुपए का न्यूनतम शुल्क लिया जाता है ठीक इसी प्रकार से 5 लाख या फिर इससे अधिक RTGS तथा ट्रांजैक्शन पर 50 रुपए का शुल्क लिया जाता है.

FAQs: बैंक ऑफ इंडिया RTGS फॉर्म भरे

Q. आरटीजीएस में कितना समय लगता है?

आरटीजीएस एक फास्ट ट्रांफर प्रक्रिया है जिसमे कुछ ही समय में आपका पेमेंट सामने वाले के पास सुक्षित पहुंच जाता है. RBI के आदेश के अनुसार आपका फंड ट्रांसफर शुरू होने के लगभग 30 मिनिट के अंदर ही लाभार्थी के खाते में राशि आ जाएगी.

Q. RTGS की न्यूनतम और अधिकतम लिमिट क्या है?

RTGS की न्यूनतम राशि 2 लाख रुपए की है और अधिकतम की सीमा नही है, आप जितना चाहे उतना अमाउंट RTGS कर सकते है परंतु उतना ही आपको RTGS शुल्क देना पड़ेगा.

Q. क्या हम बिना चेक के आरटीजीएस कर सकते है?

जी हां, बैंक शाखा से आरटीजीएस करने पर आपको चेक की आवश्यकता होती है. परंतु नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग में चेक की आवश्यकता नही होती है यानी आप बिना चेक से ही आरटीजीएस कर सकते है.  

Related Posts:

केनरा बैंक में नॉमिनि अपडेट कैसे करे
पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले
सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

Leave a Comment