केनरा बैंक में नॉमिनि अपडेट कैसे करे

जब भी आप केनरा बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक कर्मचारी आपसे नॉमिन की जानकारी आवश्य पूछता है. यदि आपका पहले से ही केनरा बैंक में खाता है तो फिर आपका भी कोई नॉमिनी आवश्य होगा. केनरा बैंक अपने ग्राहकों को नॉमिनी की सुविधा इसलिए देती है ताकि उस खाते को दो लोग उपयोग कर सके. बता दे, यदि किसी दुर्घटना के दौरान खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो उस खाते को नॉमिनी आसानी से मैनेज कर सकता है. 

यदि आपका खाता भी केनरा बैंक में है और आप अपने नॉमिनी को अपडेट / चेंज करवाना चाहते है, तो इसके लिए बैंक की कुछ प्रक्रिया होती है. इन प्रक्रिया को पूरा करके आप अपने नॉमिनी को बदल सकते है. नॉमिनी अपडेट करने की कई प्रक्रिया होती है. परंतु नीचे आपको आसान और सरल प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. जिसे फॉलो करके आप अपने नॉमिनी को आसानी से बदल सकते है. 

शाखा से केनरा बैंक अकाउंट में नॉमिनि उपडेट कैसे करे

केनरा बैंक शाखा से नॉमिनी अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा. जिसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

  • सबसे पहले किसी नजदीकी केनरा बैंक शाखा में जाना होगा.
  • बैंक जाते समय आपको अपने बैंक से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखे
  • इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से नॉमिनी अपडेट की बात करनी होगी.
  • कर्मचारी आपसे अपना खाता नंबर / बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पुराना नॉमिनी का आधार कार्ड, नया नॉमिनी का आधार कार्ड और कई आवश्यक दसवेज भी मांग सकता है.
  • यह सभी दस्तावेज आपको कर्मचारी को दे देना है.
  • इसके 3 से 4 दिनों के अंदर आपका नॉमिनी अपडेट हो जाएगा.
  • नॉमिनी अपडेट का मैसेज आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी मिल जाएगा. 

फॉर्म भरकर नॉमिनि अपडेट कैसे करे

यदि बैंक अधिकारी द्वारा फॉर्म भरने की निर्देश दिया जाता है, तो बैंक से नॉमिनि अपडेट हेतु फॉर्म ले और मांगे गए सभी जानकारी भरे.

  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे.
  • अब आपको इस फॉर्म के साथ इसमें मांगे गए दस्तावेज भी अटैच कर देना है.
  • दस्तावेज अटैच करके इस फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जाकर जमा कर देने है.
  • यदि सब कुछ सही रहा तो आपका नॉमिनी अगले 48 घंटे में अपडेट हो जाएगा.

ऑनलाइन केनरा बैंक में नॉमिनि अपडेट कैसे करे

ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे नॉमिनी अपडेट करने के लिए आपको यह सरल प्रक्रिया अपना सकते है, इस प्रक्रिया में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नही आएगी.

  • नॉमिनी अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज खुलने के बाद आपको अपना User Name और Password के माध्यम से लॉगिन कर लेना है.
  • फिर आपको नॉमिनी के विकल्प का चयन कर लेना है.
  • यदि आपके पास इसमें नॉमिनी की सुविधा है तो नॉमिनी का विवरण भरे जैसे की नाम, नॉमिनी से संबंध, नॉमिनी का पता आदि जानकारी आपको दर्ज कर देना है.
  • यदि आपका पहले से ही नॉमिनी है और आप अपना नॉमिनी बदलना चाहते है तो इसके लिए अपको अपडेट नॉमिनी पर जाना होगा.
  • इसके बाद नए नॉमिनी की जानकारी दर्ज कर देनी है.
  • फिर नॉमिनी अपडेट बटन पर क्लिक कर दे.
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर नॉमिनि अपडेट करे.

Mobile App नॉमिनि उपडेट कैसे करे

केनरा बैंक में नॉमिनी अपडेट करने की कई प्रक्रिया है उनमें से एक मोबाइल बैंकिंग ऐप भी है, जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Canara Bank Application Plays tore की मदद से Install कर लेना है.
  • अब आपको इसमें लॉगिन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपनी Profile पर जाना होगा और वहा आपको नॉमिनी का ऑप्शन का चयन करे.
  • आपके अकाउंट के लिए एक नॉमिनी जोड़े या पहले से ही मौजूद नॉमिनी को अपडेट करे.
  • नॉमिनी के लिए नाम, पता, आधार कार्ड नंबर की जरूरत होगी.
  • यह सभी जानकारी आपको यहां दर्ज कर देना है और फिर Update Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपने नॉमिनी को सत्यापित करने के लिए OTP दर्ज करना होगा, जो आपके मोबाइल नंबर आया हो.
  • जब आप अपनी सभी जानकारी सही से दर्ज कर देंगे तब आपका नॉमिनी कुछ समय के बाद ही अपडेट हो जाएगा.

FAQs

Q. बैंक में नॉमिनी क्यों महत्वपूर्ण है?

बैंक अकाउंट में नॉमिनी नियुक्त करने का मुख्य कारण यह की अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उनका निवेश नॉमिनी को ट्रांसफर किया जा सकता है.

Q. बैंक अकाउंट में नॉमिनी कौन हो सकता है?

बैंक अकाउंट में नॉमिनी वह व्यक्ति होना चाहिए जिसे आप चाहते है की उसे आपके निधन के बाद आपका पैसा मिल जाए. वहा व्यक्ति कोई भी हो सकता है जैसे की पत्ती-पत्नी, भाई-बहन, माता-पिता और भी कोई दूसरा व्यक्ति भी अपका नॉमिनी हो सकता है.

Q. मृत्यु के बाद बैंक खाते का मालिक कौन है?

अगर किसी कारण से खाताधारक की मृत्यु हो जाती है तो बैंक खाते में पड़े पैसे को उसके नॉमिनी को सौप दिया जाता है. तथा खाताधारक का खाता नॉमिनी आसानी से मैनेज कर सकता है. इसलिए बैंक नॉमिनी की सुविधा अपने ग्राहक को देती है.

Related Posts:

पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले
सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले 
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें

Leave a Comment