सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले – जाने 5 मिनट में स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया

Get Central Bank Statement: ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देने के लिए Central Bank काफी लोकप्रिय बैंक माना जाता है. क्योंकि यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देती है जैसे Net Banking, Mobile Banking, Online या Offline बैलेंस चेक करना, Bank Statement निकालना आदि.

यदि आप भी Central Bank Of India के ग्राहक है और अकाउंट का Statement ऑनलाइन निकालना चाहते है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से स्टेटमेंट निकलने से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.

सेंट्रल बैंक से स्टेटमेंट कैसे निकले?

अगर आप Central Bank Of India का स्टेटमेंट बैंक शाखा से निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले नजदीकी Central Bank Branch जाना होगा, जहा पर आपने पहले खाता खुलवाया था.
  • जब आप ब्रांच जाए तो आपको अपना आधार कार्ड और पासबॉक साथ में ही ले जाना है. 
  • ब्रांच जाकर आपको कर्मचारी को स्टेटमेंट निकाने का संदेश देना होगा या स्टेटमेंट के लिए एप्लीकशन लिख कर बैंक में जमा करे.
  • इसके बाद आपसे कर्मचारी आवश्यक दस्तावेज मांगेंगे जैसे की आधार कार्ड, पासबुक और आदि.
  • जब आप अपने डॉक्यूमेंट्स बैंक कर्मचारी को दे देंगे तब आपको कुछ समय के बाद बैंक कर्मचारी स्टेटमेंट निकालकर आपको दे देगा.
  • इस तरह से आप ऑफलाइन माध्यम से बैंक ब्रांच जाकर भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

मोबाइल बैंकिंग से सेंट्रल बैंक का स्टेटमेंट निकले

Mobile Banking की मदद से स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी को फॉलो करना होगा.

  • मोबाइल बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल Play Store पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको Play store के Search Bar में आपको Cent Mobile Application लिखकर Search Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको इस Application को Install कर लेना है और Application Open कर लेना है.
  • ऐप को ओपन कर ऐप में मांगे गए सभी जानकारी डाले
  • अब आपको M-Pin डालकर इस Application में Login कर लेना है.
  • इसके बाद आपको Recent Transition का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपको Statement के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको Costume Date Select ( From Date और To Date ) कर लेना है.
  • आपको Search Button पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपको Download PDF का ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है.
  • इस तरह से आप Mobile Banking की मदद से Statement प्राप्त कर सकते है.

ATM से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले?

ATM Machine के द्वारा भी आप स्टेटमेंट निकाल सकते है. परंतु इसके लिए आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी ATM Machine जाना होगा.
  • ATM में आपको अपना Card Swipe करना होगा.
  • फिर आपको अपनी भाषा का चयन करना है.
  • अब आपको Mini Statement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद एटीएम मशीन की Screen पर आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट दिखाई देगा.

SMS से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट निकले

एसएमएस की मदद से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे, जो की नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है.

  • सबसे पहले आपको अपना Message Box Open कर लेना है.
  • इसके बाद आपको TRANS<Account Number> लिखकर 9967533228 पर एसएमएस भेज देना है.
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे आपकी बैंक स्टेटमेंट होगी.

Miss Call करके स्टेटमेंट कैसे निकले?

Central Bank Of India अपने ग्राहक को एक Number प्रदान करती है जिस पर आप कॉल करके अपने खाते का Mini Statement निकाल सकत है.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 9555144441 कॉल कर लेना है.
  • इस दौरान आपका कॉल कुछ Ring जाने के बाद कट हो जाएगा.
  • लेकिन कुछ समय के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर स्टेटमेंट का एक एसएमएस प्राप्त होगा.

Net Banking से सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट निकले

स्टेटमेंट निकालने के लिए Net Banking एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि इसके जरिए आप आसानी से स्टेटमेन निकाल सकते है.

  • Net Banking की मदद से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले Central Bank Of India की Official Website पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना User Name और Password दर्ज कर देना है
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करके आपको इसमें लॉगिन कर लेना है.
  • इसमें आपको Enquiry & Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहां क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आप अपना अकाउंट सिलेक्ट करे जिला आप स्टेटमेंट चाहते है उसके बाद Statement Of Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब अपना अकाउंट नंबर चुने, फॉर्मेट में पीडीएफ का चयन करे और लिस्ट चुने इसके बाद Download करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट आपके सामने ओपन हो जाएगा.

FAQs – सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट निकालने से जुड़े प्रश्न

Q. बैंक स्टेटमेंट का मतलब क्या होता है?

बैंक किसी खाताधारक को बैंक स्टेटमेंट जारी करता है जिसमे खाते के कार्यकलाप के बारे में विस्तृत जानकारी होती है.

Q. क्या हम बैंक स्टेटमेंट डिलीट कर सकते है?

यदि एक बार जब हम किसी से लेनदेन कर लेते है तो आपके बैंक विवरण में दर्ज हो जाता है. तो इसे आपके द्वारा नही हटाया जा सकता है.

Q. सेंट्रल बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 1800-22-1911 है, इसके अलावा बैंक के अन्य तो टोल फ्री नंबर ओर भी है 1800-110-001 और 1800-180-1111 है.

Q. क्या सेंट्रल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है?

जी हां, आप सेंट्रल बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते है, जो की डिजिटल मोड़ के माध्यम से खोला जा सकता है.

सम्बंधित पोस्ट:

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें
मोबाइल से UAN Number कैसे पता करें

Leave a Comment