GST में मालिक का नाम कैसे बदलें 2024: ऐसे जीएसटी में नाम बदले

GST Owner ka Naam Badale: कभी-कभी दुर्भाग्यवश मालिक की मौत या रिटायरमेंट, ownership transfer परिस्थितियों में जीएसटी रजिस्ट्रेशन में जीएसटी मालिक का नाम बदलना पड़ जाता है. या मालिक खुद की इच्छा से किसी कारणवश मालिकाना हक़ दूसरे को सौपना चाहते हैं, तो एक आवेदन फॉर्म भर कर जामा करना अनिवार्य होता है.

इसके अलावे, बिजनेस या कंपनी का नाम बदले जाने के बाद उसे जीएसटी पोर्टल पर अपडेट करना महत्वपूर्ण होता है. इसके लिए फॉर्म जीएसटी आरईजी-14 फॉर्म भरकर जमा करना पड़ता है. लेकिन इसके बारे में बहुत से लोगो को पता नही होता है. इसलिए, इस आर्टिकल में जीएसटी पोर्टल में मालिक का नाम कैसे बदले की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जो GST में मालिक का नाम बदलने में आपकी मदद करेगा.

जीएसटी में मालिक का नाम कब बदला जाता है?

जीएसटी में मालिक का नाम कई सारे शर्त और परिस्थितियों में बदलता है जैसे:

  • Business Structure Change
  • Ownership Transfer
  • Death or Retirement
  • Name Change
  • Legal Compliance

Business Structure Change:

यदि बिजनेस का स्ट्रक्चर चेंज हो रहा है जैसे की सोल प्राइटरशिप (एकल स्वामित्व) से पार्टनरशिप में या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदलना है, तो मालिक का नाम बदल सकता है

Ownership Transfer:

जब बिजनेस की ओनरशिप को किसी और को ट्रांसफर किया जाता है जैसे कि बिजनेस को बेच देना, तो मालिक का नाम चेंज हो सकता है.

Death or Retirement: 

यदि बिजनेस के मालिक की मौत या रिटायरमेंट हो जाती है, तो भी मालिक का नाम बदल सकता है.

Name Change:

यदि मालिक का नाम लीगली चेंज होता है जैसे कि नाम में कोई स्पेलिंग मिस्टेक हो या फिर किसी पर्सनल रीजन से नाम बदलना हो, तो भी मालिक का नाम जीएसटी में अपडेट हो सकता है.

Legal Compliance:

यदि कोई कानूनी अनुपालन या रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट है जो मालिक के नाम बदलने का मांग करती है, तो वह भी एक कारण हो सकता है.

GST में मालिक का नाम बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

जीएसटी में मालिक का नाम बदलने के लिए कुछ सपोर्टिंग दस्तावेज़ की जरूरत होती है जैसे:

  • Legal Documentation of Business Entity
  • Address Proof
  • Identity Proof 
  • Partnership Deed (अगर applicable है, तो)
  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Business Registration Certificate
  • Other Relevant Documents

Legal Documentation of Business Entity:

यदि बिजनेस किसी पार्टी कूलर लीगल स्ट्रक्चर में रजिस्टर्ड है जैसे कि प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, तो स्ट्रक्चर के डाक्यूमेंट्स की कॉपी देनी होगी.

Address Proof:

बिजनेस की करंट एड्रेस प्रूफ भी देना होगा. इसमें आप यूटिलिटी बिल्स, प्रॉपर्टी पेपर्स या किसी ऑफिशल डॉक्युमेंट को use कर सकते हैं.

Identity Proof:

बिजनेस के मालिक का आईडेंटिटी प्रूफ भी चाहिए होगा. पैन कार्ड या आधार कार्ड इसके लिए यूज किया जा सकता है.

Partnership Deed:

यदि आपका बिजनेस पार्टनरशिप में है तो पार्टनरशिप डीड भी देना होगा जिससे मलिक का नाम चेंज हो रहा है.

Other Relevant Documents:

यदि बिजनेस किसी स्पेसिफिक इंडस्ट्री या सेक्टर में है जहां पर एडिशनल डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत हो, तो वह भी प्रदान करनी होगी.

ध्यान दें, यह सभी डाक्यूमेंट्स जीएसटी पोर्टल में मालिक का नाम बदलने के लिए तैयार करना जरूरी है. यह डॉक्यूमेंट आपको अपने लोकल जीएसटी टैक्स अथॉरिटी के साथ सबमिट करने होंगे.

GST में मालिक का नाम कैसे बदलें?

जीएसटी में मालिक का नाम बदलने के लिए Step by step प्रक्रिया:

स्टेप 1. जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in को गूगल पर सर्च करें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें

स्टेप 2. डैशबोर्ड पर Service >Registration पर क्लिक करें.

स्टेप 3. Amendment of Registration Core Fields को select करे.

ध्यान दें आपको नॉन कोर वाले फील्ड पर नहीं जाना हैं

स्टेप 4. अब बिजनेस डिटेल के नीचे Legal Name of Business के बगल में Edit सिंबल पर क्लिक करें.

स्टेप 5. नाम बदलें.  Save बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6. उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें.

अब आपका नाम बदलने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है. आपकी एप्लीकेशन को जीएसटी अथॉरिटीज रिव्यु करेंगे. अगर कुछ और इंफॉर्मेशन की जरूरत हो, तो वे आपसे संपर्क करेंगे. यदि एक बार अप्लीकेशन approve हो गई, तो मालिक का नाम जीएसटी रिकॉर्ड्स में अपडेट हो जाएगा.

आपको एकनॉलेजमेंट रिसिप्ट दिया जाएगा जिसमें आपके बदलाव की डिटेल्स होंगी आप इसको डाउनलोड करें और सेव करें.

ध्यान दें अगर मलिक का नाम लीगली चेंज हो गया है तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ के नाम भी अपडेट करने होंगे.

उम्मीद है कि जीएसटी में मलिक का नाम कैसे चेंज करें के लिए प्रदान की गई बहुत ही आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप यह प्रक्रिया आपके लिए सहायक रही होगी. लेकिन नाम बदलते वक्त आपको कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो जीएसटी अथॉरिटी या टैक्स कंसलटेंट से संपर्क करके GST मलिक का नाम बदलने का फॉर्मल प्रक्रिया और अतिरिक्त जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आप अपनी लोकल जीएसटी ऑफिस में भी विजिट करके डायरेक्टली अपने क्वेश्चंस या समस्याओं को डिस्कस करके हल कर सकते हैं. उनका एड्रेस भी जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध है.

Note: जीएसटी में मालिक का नाम बदलने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लगता है.

सम्बन्धित पोस्ट:

GST में मालिक का नाम बदलने से जुड़े प्रश्न: FAQs

Q. मैं अपना जीएसटी मालिक का नाम कैसे बदलूं?

अपनी जीएसटी मालिक का नाम बदलने के लिए आपको जीएसटी पोर्टल में लॉगिन करना होगा. Amendment of Registration Core Fields में जाना होगा वहा मालिक का नाम अपडेट करे और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे.

Q. क्या जीएसटी किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है?

नहीं, जीएसटी सीधे तौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. जीएसटी रजिस्ट्रेशन व्यक्ति या बिजनेस एंटिटी के लिए होता है. और उसकी ओनरशिप ट्रांसफर नहीं की जा सकती है. अगर बिजनेस का मालिक बदल रहा है, तो नया मालिक को अलग से जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेनी पड़ेगी.

Q. जीएसटी पंजीकृत फर्म के मालिक की मौत होने पर क्या करें?

जीएसटी पंजीकृत फर्म के मालिक की मौत होने पर, आपको जीएसटी अथॉरिटीज को सूचित करना चाहिए. लीगल फॉर्मेलिटीज और जीएसटी रिटर्न फाइलिंग को पूरा करना जरूरी है. अगर फॉर्म चलना जारी रखना है तो ओनरशिप ट्रांसफर प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. जीएसटी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स अपडेट करना भी इंपोर्टेंट है. जिसके लिए लीगल एक्सपर्ट या कंसलटेंट से सलाह लेना चाहिए.

Q. जीएसटी में मालिक का नाम बदलने में कितना समय लगता है?

जीएसटी में मालिक का नाम बदलने का समय प्रदान करना प्रत्येक राज्य या प्रदेश के टैक्स अथॉरिटीज और उनके प्रोसेस पर निर्भर करता है. आमतौर पर मालिक का नाम बदलने का प्रोसेस कुछ हफ्तों या महीनो तक चला जा सकता है. यह कुछ कारणों पर डिपेंड करता है.

Q. जीएसटी पंजीकृत फर्म के मालिक की मौत होने पर क्या करें?

यदि जीएसटी पंजीकृत फॉर्म मालिक की मृत्यु होती है, तो फॉर्म के हकदार उस जीएसटी को रद्द करा सकते है. और अपने नाम पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

GST में मालिक का नाम कैसे बदलें की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध है. यदि किसी जीएसटी उपभोक्ता को ओनर की नाम बदलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है, तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न लिखकर हमसे पूछ सकते है.

Leave a Comment