जीएसटी पोर्टल में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी या एड्रेस बदलना तब जरूरी हो जाता है. जब कांटेक्ट डिटेल्स गलत है या आउटडेटेड हो गए हैं जिससे जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना और अपडेट्स नहीं मिल पाती है. और भी कई सारे रीजन हो सकते हैं जिससे मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी हो जाता है.
अपने बिजनेस की ग्रोथ अनुपालन और संचार के लिए updated contact details रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, तो इस आर्टिकल में जीएसटी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें के बारे में बहुत ही आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है. इस प्रक्रिया के मदद से GST पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सरलता से बदल सकते है.
जीएसटी पोर्टल क्या है?
जीएसटी पोर्टल भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है. जहां व्यापारी अपने गुडस एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रजिस्ट्रेशन, टैक्स रिटर्न और अन्य जीएसटी से संबंधित कार्यवाही को डिजिटल तरीके से मैनेज करते हैं.
इस पोर्टल पर लॉग इन कर अपने डैशबोर्ड में जीएसटी रजिस्ट्रेशन सम्बंधित जानकारी अपडेट या बदल सकते है. अर्थात, GST में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को इस पोर्टल के मदद से चेंज कर सकते है. GST Mobile Number Kaise Change Kare की पूरी प्रक्रिया निचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है. आप भी इसे फॉलो कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
जीएसटी में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जीएसटी में मोबाइल नंबर बदलने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जैसे:
- GSTIN (Goods and Services Tax Identification Number)
- ARN (Application Reference Number)
- New Mobile Number
- OTP (One Time Password)
पोर्टल के मदद से जीएसटी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलने के लिए GSTIN, ARN और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. क्योंकि, मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरीफाई कर के ही मोबाइल नंबर बदला जाता है.
जीएसटी पोर्टल में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
जीएसटी पोर्टल में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के लिए 2 तरीके है.
- जब अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और भागीदार/निदेशक/प्रमोटर/मालिक एक ही व्यक्ति होते हैं.
- जब एक से अधिक अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता या अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मालिक/प्रमोटर से अलग होते हैं.
इन दोनों तरीको का उपयोग कर जीएसटी में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने की पूरी जानकारी सीखेंगे. जानकारी के लिए बता दे की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने की प्रक्रिया सामान होती है. लेकिन परिस्थिति अलग-अलग हो सकती है.
जीएसटी मोबाइल नंबर कैसे बदले
1. जब अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और भागीदार/निदेशक/प्रमोटर/मालिक एक ही व्यक्ति हो, तो इस स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस का पालन कर जीएसटी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते है.
स्टेप 1. जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in को ओपन करें और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.

स्टेप 2. लॉग इन होने के बाद डैशबोर्ड से Service >Registration पर क्लिक करें.
स्टेप 3. Amendment of Registration Non Core Fields को select करे.

स्टेप 4. इसके बाद Promoter/Partener पर क्लिक करें.
स्टेप 5. Edit button पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में जो भी चेंज करने हैं वह सेलेक्ट करें.
- इस केस में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को सेलेक्ट करें.
स्टेप 6. पुराने मोबाइल नंबर को हटाकर नए मोबाइल नंबर को दर्ज करें.

स्टेप 7. नीचे Save बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 8. OTP को दर्ज करें . Proceed बटन पर क्लिक करें.
- अपडेटेड मोबाइल नंबर या email ID पर OTP दिया जायेगा.
स्टेप 9. ड्रॉप डाउन मेनू में Verification टैब को चुने.
स्टेप 10. आवश्यक जानकारी को दर्ज करें या अपडेट करें. DSC/e-signature/EVC के साथ फॉर्म जमा करें
- आप यदि इसवीसी मोड सेलेक्ट करते हैं, तो ओटीपी अपडेटेड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जिसे कंपलीट प्रोसेस के लिए के लिए इंटर करना होगा.
स्टेप 11. एक बार जब आवेदन जमा हो जाता है, तो आपको उसकी स्थिति को ट्रैक करने के लिए ARN नंबर के साथ Confirmation Message प्राप्त होगा, जिसमें यदि Changes Approved वाला संदेश मिले, तो इसका मतलब कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सफलता पूर्वक अपडेट हो गया है.
जीएसटी में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदले? दूसरा आसान तरीका देखे
2. जब एक से अधिक अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता या अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मालिक/प्रमोटर से अलग हो, तो इस स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस को फॉलो कर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज कर सकते है.
स्टेप 1. जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in को गूगल पर सर्च करें. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
स्टेप 2. डैशबोर्ड पर Service >Registration पर क्लिक करें.
स्टेप 3. Amendment of Registration Non Core Fields को select करे.
स्टेप 4. Drop Down से Authorized Signatory विकल्प को चुने. Add New पर क्लिक करें.
स्टेप 5. नए Authorized Signatory (अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता) के लिए उनके ईमेल और फोन नंबर सहित जानकारी भरे. Save बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. ड्रॉप डाउन मेनू में Verification टैब को चुने. फॉर्म जमा करने के लिए इनमें से किसी एक को चुने
- SUBMIT WITH DSC
- SUBMIT WITH E-SIGNATURE
- SUBMIT WITH EVC
और आवश्यक जानकारी दर्ज करे. फिर डिक्लेरेशन चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
स्टेप 7. इसके बाद 15 से 20 मिनट प्रतीक्षा करें. फिर जीएसटी पोर्टल पर लॉगिन करें. अपने रजिस्ट्रेशन में संशोधन करने के लिए Service >Registration> Amendment of Registration Non Core Fields को select करे.
स्टेप 8. Authorized Signatory (अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता) पर जाएं पर जाएं और पहले से ऑथराइज्ड सिग्नेटरी के बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें.
स्टेप 9. प्रमुख Authorized Signatory को एक नए अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता को सौंपे. प्रदान किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा.
- मोबाइल नंबर और ईमेल पता सही है कि नहीं इसे सत्यापित करने के लिए ऊपर दिए गए सत्यापन प्रक्रिया को फॉलो करें.
स्टेप 10. एक बार जब आवेदन जमा हो जाता है तो उसकी स्थिति को ट्रैक करने के लिए ARN नंबर के साथ Confirmation Message प्राप्त होगा. जिसमें यदि Changes Approved वाला संदेश मिले, तो इसका मतलब कि आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सफलता पूर्वक अपडेट हो गया है.
इस प्रक्रिया के मदद से जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सफलता पूर्वक अपडेट हो जाएगा. इसका स्टेटस ARN नंबर से चेक कर सकते है.
Related Posts:
जीएसटी में अपील दायर कैसे करें
जीएसटी पेमेंट रिसिप्ट डाउनलोड कैसे करे
जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कैसे करे
जीएसटी पेमेंट बिना लॉगिन किए कैसे करें
जीएसटी पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल कैसे चेंज करे: FAQs
जीएसटी पोर्टल में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता विवरण बदलने के लिए आपको Amendment of Registration Non Core Fields में जाना होगा. यहां पर आप अपने अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता डीटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
GST registration नॉन कोर फील्ड आपके बिजनेस की डिटेल्स में छोटी बदलाव होते हैं जैसे कि: कांटेक्ट नंबर, ईमेल एड्रेस, ऑथराइज्ड सिग्नेटरी डीटेल्स आदि. इनमें कोई भी चेंज करने के लिए आपको जीएसटी पोर्टल पर जाकर Amendment of Registration Non Core Fields सेक्शन में जाना होता है.
जीएसटी पोर्टल www.gst.gov.in पर लॉगिन करें. उसके बाद सर्विसेज> रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन में जाकर अमेंडमेंट ऑफ कोर फील्ड इन जीएसटी रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके लिए आपको GSTIN, ARN और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता की डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.
हाँ, जीएसटी में मोबाइल नंबर बदल सकते है. इसके लिए जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करें और सर्विसेज में सेरजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. पंजीकरण इसके बाद ‘प्रमोटर/पार्टनर्स’ टैब पर क्लिक करें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सेव कर दे.
उम्मीद है कि जीएसटी में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें की बहुत ही आसान तरीके से स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा. यदि जीएसटी पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे बदलें की प्रक्रिया में कोई समस्या आए हो, तो हमें कमेंट कर उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

This is Siya Prajapati, a taxation expert and author. She knows all about taxes. Her articles are easy to understand, breaking down complex tax topics for everyone. Besides taxes, she loves hiking, reading, and learning about different cultures.
Get ready to gain valuable insights into taxation and financial matters with her.