GST Payment Bina Login Kiye Kaise Kare: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) (Goods and Services Tax (GST) ने भारत के कर तंत्र को आसान, सुविधाजनक और पारदर्शी बना दिया है. जब भी वस्तुओं और सेवाओं का आपूर्ति होता है तो पेमेंट करना जरूरी होता है. पेमेंट मेथड को करदाताओं के लिए आसान बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन GST भुगतान प्रक्रिया दोनों उपलब्ध है.
जीएसटी पेमेंट प्रोसेस जीएसटी के तहत सभी करदाताओं के लिए लगभग एक समान रहती है. जीएसटी पेमेंट लॉग इन करने के साथ और बिना लॉग-इन किए भी किया जा सकता है.जीएसटी पेमेंट बिना लॉगिन किये पेमेंट करने का मतलब यूजर आईडी और पासवर्ड के बिना भी जीएसटी पेमेंट किया जा सकता है. तो इस लेख में जीएसटी पेमेंट बिना लॉगिन किए कैसे करें? के बारे में स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है, जो सरलता से पेमेंट करने में मदद करता है.
बिना लॉग इन के जीएसटी पेमेंट करने हेतु डाक्यूमेंट्स
जीएसटी भुगतान के लिए सामान्य यह सभी डाक्यूमेंट्स आवश्यक होते हैं.
- टैक्स इनवॉयस
- जीएसटी रिटर्न
- बैंक डिटेल्स
- GST चालान
- अन्य आवश्यक डॉक्युमेंट्स
जीएसटी पेमेंट बिना लॉगिन किए कैसे करें?:
स्टेप 1. जीएसटी पोर्टल gst.gov.in को गूगल पर सर्च करें
स्टेप 2. जीएसटी पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर सेवाएं >भुगतान और उसके बाद चालान बनाए कि विकल्प पर जाए.
स्टेप 3. जीएसटीआईएन (जीएसटी आईडेंटिफिकेशन नंबर) या अस्थाई उपयोगकर्ता और कैप्चा कोड को दर्ज करें फिर proceed (आगे बढे) पर क्लिक करें.
स्टेप 4. कोई एक ऑप्शन चुने रीजन फॉर चालान के लिए
- Monthly payments for quarterly return. (त्रयमासिक भुगतान के लिए)
- Any other payment (मासिक भुगतान के लिए)
स्टेप 5. भुगतान का विवरण दे यानी राशि दर्ज करें जैसे: सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी, उसके बाद पेमेंट मॉड चुनें.
ऑनलाइन पेमेंट के लिए ई-पेमेंट ही चुनें.
स्टेप 6. चालान जेनरेशन फील्ड के लिए GSTIN / अन्य आईडी रिइंटर करें और Proceed(आगे बढे) बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 7. ईपेमेंट मोड में नेट बैंकिंग फिर बैंक को चुने. टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करें. उसके बाद मेक पेमेंट पर क्लिक करें.
स्टेप 8. यदि बैंक को लॉगिन नहीं है तो लॉगिन करें. लॉग इन करने के लिए बैंक यूजर आईडी / कस्टमर आईडी और आईपी (पासवर्ड) भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे.
( अगर आप रिटेल यूजर है तो रिटेल यूजर पर क्लिक करें नहीं तो कॉरपोरेट यूजर पर क्लिक करके लॉगिन करें.)
स्टेप 9. डिटेल आने पर बैंक सिलेक्ट करके कंफर्म पर क्लिक करें.
स्टेप 10. बैंक से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर आये हुए ओटीपी को दर्ज करके फिर सबमिट पर क्लिक करेंगे.
अब आपका पेमेंट सफलतापूर्वक पुरा हो गया. उम्मीद है कि इस आसान प्रक्रिया से आपका जीएसटी पेमेंट सफल हुआ. इसी आसान प्रक्रिया के साथ समय-समय पर जीएसटी चालान पेमेंट करते रहें और देश के उन्नति मैं अपना दायित्व निभाते रहे.
ध्यान दें
- बिना लॉग-इन किए जीएसटी पेमेंट करने पर रिसिप्ट नहीं शो होता है. पेमेंट समरी वाले पेज पर पेमेंट की अमाउंट और ट्रांजैक्शन आईडी शो होता है.
- जीएसटी बिल पेमेंट करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर ऑटोमेटिक अपडेट हो जाता है. यदि करदाता बिना लॉगिन किए चालान जनरेट करता है, तो उन्हे तुरंत भुगतान करना सुनिश्चित कर लेना चाहिए.
- बैंकों की एक चयनित लिस्ट होती है जिनसे जीएसटी पोर्टल के द्वारा करदाताओं को भुगतान करने की अनुमति मिलती है. जिन बैंक से पेमेंट करना है उसे चुनना होगा और कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके तुरंत जीएसटी भुगतान ऑनलाइन करना है.
- जीएसटी पोर्टल और संबंधित जानकारी नियमित रूप से अपडेट होती रहती है, इसलिए सभी विवरण सही होने पर ही पेमेंट करें और जीएसटी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से पुष्टि कर लें कि आप सही प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं.
ऑनलाइन जीएसटी पेमेंट की प्रक्रिया
- नेट बैंकिंग
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड (नॉट एक्टीवेटेड)
- इमीडिएट पेमेंट सर्विसेज (आइएमपीएस), एंड
- यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई)
आप अपनी सुविधाजनक तरीके से जीएसटी पेमेंट इन मोड्स का प्रयोग करके कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े,
जीएसटी पेमेंट से अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न: FAQs
हाँ, आप बिना लॉग-इन किए जिसके का भुगतान कर सकते हैं. जीएसटी पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर, सेवाएं > भुगतान > चालान बनाएं पर जाये. उसके बाद जीएसटीएन या अस्थाई उपयोगकर्ता या रिटर्न कर करने वाले की आईडी दर्ज करें फिर कैप्चा कोड को दर्ज करें.
जीएसटी न भरने से कानूनी कार्रवाई, जुर्माने, ब्याज, क्रेडिट की हानि, और व्यापार में बाधा हो सकती है. इन परिणामों से बचने के लिए, जीएसटी नियमों का पालन करना और समय पर भुगतान करना महत्वपूर्ण है.
ऑनलाइन जीएसटी भुगतान के लिए पोर्टल पर लॉग इन करें, संपत्ति विवरण डालें, जीएसटी दर चुनें, और भुगतान करें.
GST Payment Bina Login Kiye Kaise Kare की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में उपलब्ध है. इसके साथ बिना लॉग इन किए GST भुगतान करने के लाभ भी बताया गया है. इस प्रक्रिया से आपको जीएसटी भुगतान बिना लॉग इन किए करने में मदद मिलेगी. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

This is Siya Prajapati, a taxation expert and author. She knows all about taxes. Her articles are easy to understand, breaking down complex tax topics for everyone. Besides taxes, she loves hiking, reading, and learning about different cultures.
Get ready to gain valuable insights into taxation and financial matters with her.