जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कैसे करे: अब GST पेमेंट नही होगी परेशानी

जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) एक भारतीय कर तंत्र है जो 1 जुलाई 2017 से प्रभावी हुआ. जीएसटी के तहत, वस्तुओं और सेवाओं पर एक समान कर दर लागू किया गया है जो पूरे देश में लागू होता है.

यह सब संभव हो पा रहा है करदाता के द्वारा समय-समय पर पेमेंट किए गए कर से. कर पेमेंट व्यवस्था को और आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है. जिससे व्यापारी घर बैठे समय की बचत करते हुए आसानी से जीएसटी पेमेंट कर सकते हैं और लंबे कतारों में खड़े होकर वेटिंग करने से बच सकते है. तो इस लेख में नेट बैंकिंग यानी क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट कैसे करें के बारे में जानकारी प्रदान की गई है.

GST Payments Credit Card से कैसे करें ऑनलाइन?

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके GST भुगतान करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

  1. GST पोर्टल (www.gst.gov.in) पर जाएं और अपने GSTIN और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
  1. लॉग इन होने के बाद, “Services” टैब पर क्लिक करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से “Payments” को चुनें.
  1. Payments” खंड में जाने के बाद, “Create Challan” पर क्लिक करके भुगतान प्रक्रिया को शुरू करें.
  • (अगर भुगतान प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई हो तो “Challan History” पर क्लिक करें.)
  1. जीएसटीआइएन (GSTIN) और कैप्चा कोड को फील करके प्रोसीड पर क्लिक करें.
  1. अपने टैक्स Liability के बारे में आवश्यक जानकारी दें, जिसमें टैक्स राशि और आपके द्वारा किए गए टैक्स हेड्स (CGST, SGST/UTGST, IGST, Cess) शामिल होंगे, जिनके लिए आपको भुगतान करना होगा.
  1. टैक्स लाभांश विवरण देने के बाद, भुगतान के लिए “Online” यानी E-Payment भुगतान मोड का चयन करें.
  1. जिस बैंक के माध्यम से आप भुगतान करना चाहते हैं उसका चयन करें. फिर “Terms and Conditions” वाले चेकबॉक्स को चुने.
  1.  “मेक पेमेंट पर क्लिक करें.
  1. अब ऑनलाइन भुगतान विकल्प में, भुगतान के लिए “क्रेडिट कार्ड” को अपने पसंदीदा भुगतान मोड के रूप में चुने.
  1. फिर “Terms and Conditions” वाले चेकबॉक्स को चुने. “मेक पेमेंट” पर क्लिक करें.

आपका पेमेंट क्रेडिट कार्ड से सफलतापूर्वक हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट के फायदे:

  • जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने से टैक्स का भुगतान आसानी से हो जाता है.
  • कुछ क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड्स या कैशबैक प्रदान करते हैं, जिससे अधिक खरीदारी करने का फायदा उठाया जा सकता है.
  • ऑनलाइन खरीददारी करते समय, क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने से जीएसटी के भुगतान को आसानी से पूरा किया जा सकता है.
  • क्रेडिट कार्ड से जीएसटी का भुगतान करने से नकदी साथ रखने की जरूरत नहीं होती है, जिससे कैशलेस लेनदेन का लाभ होता है.

ध्यान दें: यह फायदे कार्ड और बैंक के नियमों पर भी निर्भर करता है, इसलिए, अच्छा होगा कि आप अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें.

जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने के नुक्सान

जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करने में कुछ नुक्सान भी हो सकते हैं:

  • क्रेडिट कार्ड पर किए गए जीएसटी भुगतान के लिए बैंक ब्याज दरें लग सकती हैं, जिसका आपको भुगतान करना होगा.
  • .जीएसटी का भुगतान करते समय, अगर आपके पास पर्ची नहीं है या बिल को न तय समय पर पेश किया जाता है, तो इससे प्रॉब्लम हो सकती है.
  • जीएसटी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर कर रिफंड करवाने में परेशानी हो सकती है, यदि आपके पास विशेष कारण नहीं हैं.
  • क्रेडिट कार्ड कंपनियों और बैंकों की विभिन्न नीतियां भी होती हैं, जो आपके भुगतान पर असर डाल सकती हैं.

इसलिए, अपने वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह लेना और जीएसटी भुगतान करने के साथ संबंधित सभी शर्तें और नियमों को समझना चाहिए.

शरांश:

क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. और सर्विसेज के सेक्शन में से पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद क्रिएट चालान पर क्लिक कर ऑनलाइन पेमेंट हेतु क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे. और सभी जानकारी डाले और मेक पेमेंट पर क्लिक कर जीएसटी पेमेंट पूरा करे.

Related Posts:

क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट करने से सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम क्रेडिट कार्ड से जीएसटी भुगतान कर सकते हैं?

हाँ, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके हम जीएसटी भुगतान कर सकते हैं. यह आसानी से भुगतान करने का तरीका है, और रिवॉर्ड्स या कैशबैक के भी फायदे हो सकते हैं. इससे ऑनलाइन खरीदारी में सुविधा भी मिलती है. लेकिन विशेषज्ञों से सलाह लेकर, बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी की नियमों को समझें.

Q. मैं कार्ड से जीएसटी का भुगतान कैसे करूं?

जीएसटी का भुगतान करने के लिए, आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा. जब आप किसी चीज़ को खरीदते हैं और उस पर जीएसटी लागू होता है, तो आपके क्रेडिट कार्ड से खुद ब्याज के साथ भुगतान हो जाता है.

Q. क्या मैं खुद जीएसटी नंबर के लिए अप्लाई कर सकता हूं?

नहीं, आप खुद जीएसटी नंबर के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. जीएसटी नंबर प्राप्त करने के लिए, आपको अपने व्यापार या धंधे के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया का पालन करना होगा. आपको अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के जीएसटी निदेशकालय को आवेदन करना होगा.

Q. क्या जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करना संभव है?

जी हां, जीएसटी पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करना संभव है. जीएसटी पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान निम्न प्रकार कर सकते है.
> जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन करें.
> “सर्विसेज” टैब पर क्लिक करें.
> “भुगतान” लिंक पर क्लिक करें.
> “क्रेडिट कार्ड” भुगतान विधि का चयन करें.
> अपना क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज करें.
> भुगतान राशि दर्ज करें.
> OTP दर्ज कर भुगतान करे.

Q. क्या क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट करने पर ब्याज लगता है?

नही, क्रेडिट कार्ड से जीएसटी भुगतान करने पर, आपको कोई ब्याज नहीं लगता है. हालांकि, कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां जीएसटी भुगतान पर शुल्क चार्ज कर सकती है. इसलिए, पहले उसकी जानकारी प्राप्त कर ले.

Q. क्या क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट करना सुरक्षित है?

हाँ, क्रेडिट कार्ड से जीएसटी पेमेंट करना बहुत सुरक्षित है. क्योंकि, इस कार्ड से ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.

Credit Card Se GST Payment Kaise Kare की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में उपलब्ध है. इसके साथ क्रेडिट कार्ड से GST भुगतान करने के लाभ और नुकसान के बारे में भी बताया गया है. इस प्रक्रिया से आपको जीएसटी भुगतान क्रेडिट कार्ड से करने में मदद मिलेगी. इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

Leave a Comment