इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कैसे करे – ई-सत्यापन करें

यदि आप टैक्सपेयर है और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए है, तो उसे वेरीफाई कराना अनिवार्य होता है. ITR फाइल करने के 120 दिनो के अंदर वेरिफाई कराना महत्वपूर्ण होता है. यदि ITR फाइल करने के 120 दिनों के बाद इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफिकेशन कराते है, तो वह अमान्य हो जाएगा. इसलिए, प्रत्येक टैक्सपेयर को निर्धारित समय के अंदर इनकम टैक्स रिटर्न सत्यापन करा लेना चाहिए.

ऑनलाइन या ऑफलाइन इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कराने के तरीके बहुत से लोगो को पता नही होता है. इसलिए, इस पोस्ट में ITR वेरीफाई कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी बताया जा रहा है. इनकम टैक्स वेबसाइट के अनुसार कुछ 6 तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफिकेशन कर सकते है. निचे इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कैसे करे की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दिया गया है, जिसे फॉलो कर वेरिफिकेशन कर सकते है.

इनकम रिटर्न फाइल वेरीफाई कराने के तरीके

अधिकारिक सुचना के अनुसार 6 प्रकार से इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई किया जा सकता है. टैक्सपेयर अपने सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से वेरीफाई कर सकते है. निचे वेरीफाई करने के सभी तरीको को दर्शाया गया है, जो इस प्रकार है:

ATM कार्ड द्वारा ITR वेरीफाई करे

इनकम टैक्स रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (EVC) को ATM कार्ड के माध्यम से भी जेनरेट किया जा सकता है. लेकिन इस प्रकार की सुविधा अभी केवल एक्सिस बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, IDBI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक स्टेट बैंक आदि के ATM कार्ड तक ही सीमित है. अतः इन बैंकों के एटीएम कार्ड द्वारा निम्न प्रकार से इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफिकेशन कोड जेनरेट कर सकते है.

  • सबसे पहले बैंक ATM पर जाएं और अपना कार्ड स्वाइप करें
  • इसके बाद इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए पिन विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जो केवल 72 घंटों के लिए वैध होगा.
  • इसके बाद इनकट टैक्स विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और “ई-वेरिफाई” पर क्लिक करे.
  • नए पेज से ITR सत्यापन के लिए “मेरे पास पहले से इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड है” के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • और EVC कोड को दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक करे. इस प्रकार ATM कार्ड के माध्यम से ITR सत्यापित कर सकते है.

OTP से ITR वेरीफाई कैसे करे?

अपने मोबाइल द्वारा यानि OTP से ITR वेरीफाई करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए.

  • और आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के साथ ई-सत्यापन करें” के विकल्प पर क्लिक करे.
  • इसके बाद “जारी रखें” के विकल्प को सेलेक्ट करे.
  • नए पेज से “मैं अपने आधार जानकारियों को वैलिडेट करने के लिए सहमत हूं” के चेक बॉक्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आधार OTP जेनरेट करें के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP आएगा.
  • ध्यान दे, ओटीपी केवल 15 मिनट के लिए ही वैलिट रहेगा.
  • मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर “सबमिट” पर क्लिक करें. सबमिट करने के बाद ITR वेरिफाई हो जाएगा.

बैंक खाता द्वारा ITR को वेरीफाई करे

  • सबसे पहले ऑनलाइन अधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करे.
  • होम पेज से ई-वेरिफाई पेज को सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद “बैंक खाते के जरिए” को सेलेक्ट कर जारी रखे के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही EVC जेनरेट हो जाएगा और आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसे भेजा जाएगा.
  • EVC कोड को दिए गए बॉक्स में दर्ज कर ई-वेरिफाई पर क्लिक करें.

Note: इसी प्रकार डीमैट अकाउंट और नेट बैंकिंग से ITR वेरीफाई कर सकते है.

ऑफलाइन इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कैसे करे?

यदि ऑनलाइन ITR वेरीफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही हो, तो ऑफलाइन इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई करा सकते है.

ऑफलाइन इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कराने के लिए सबसे पहले ITR-V के फॉर्म को साइन कर “CPC, Post Box No – 1, Electronic City Post Office, Bangalore – 560100, Karnataka, India” के एड्रेस पर स्पीड पोस्ट करे.

इनकम टैक्स विभाग को फॉर्म मिलने पर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसका नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा. सभी जानकारी उचित पाए जाने पर ITR वेरीफाई कर दिया जाएगा, और इसकी सुचना भी आपको प्रदान कर दिया जाएगा.

शरांश:

ITR वेरीफाई करने के लिए उपरोक्त किसी भी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है. यदि वेरीफाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपका मोबाइल नंबर पैन कार्ड, आधार कार्ड, या बैंक अकाउंट से लिंक्ड है, तो कुछ ही मिनट में अपना ITR वेरीफाई कर सकते है.

इसे भी देखे:

ITR ई वेरीफाई करे: FAQs

Q. मैं अपना आईटीआर सत्यापित कैसे करवा सकता हूं?

ई-फाइलिंग वेबसाइट को ओपन करऔर ई-वेरिफाई रिटर्न के विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद ई-वेरिफाई रिटर्न पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड, Assessment Year, Acknowledgement Number और मोबाइल नंबर दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करे. इसके बाद मोबाइल आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.

Q. ई वेरिफिकेशन कैसे करें?

ITR वेरीफाई करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जे और ITR वेरीफाई पर क्लिक कर पैन कार्ड एवं अन्य जानकरी दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक कर OTP दर्ज कर ITR वेरीफाई करे.

Q. 120 दिनों के भीतर आईटीआर सत्यापित नहीं होने पर क्या होगा?

यदि ITR वेरिफिकेशन 120 के अन्दर वेरीफाई नही कराते है, तो आपका ITR मान्य नही माना जाएगा. हालांकि, देरी प्रक्रिया के कारण बता कर सत्यापन में देरी को माफ करने का अनुरोध कर सकते हैं.

Q. इनकम टैक्स रिटर्न ई वेरीफाई कैसे करें?

इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं.
वेरीफाई इनकम टैक्स रिटर्न पर क्लिक करे.
नए पेज पर पैन और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
“फाइल आईटीआर” पर क्लिक करें.
अपने ITR फॉर्म को चुनें और “Next” पर क्लिक करें.
“टैक्स पेड एंड वेरिफिकेशन” टैब पर क्लिक करे.
“ई-वेरिफिकेशन” पर क्लिक करें.
सभी जानकारी डाले और ITR वेरीफाई करे.

इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई कैसे करे के लिए आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए. तभी आप इनकम टैक्स रिटर्न वेरीफाई करा सकते है. ITR फाइल करने के 30 दिन के अंदर वैरिफिकेशन करना जरूरी है. ऊपर वेरीफाई कराने की पूरी जानकारी स्टेप वाइज उपलब्ध है. आप उसे फॉलो कर सकते है. यदि कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर सकते है.

Leave a Comment