पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें: जाने PNB ATM पिन बनाने 3 आसान तरीके

जब हम पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक हमे कुछ दिनों के बाद ATM दे देती है. यदि आपने भी बैंक से नया ATM लिया है या फिर आपको बैंक की ओर से नया ATM आता है, तो आपको सबसे पहले ATM का पिन जनरेट करना होता है. क्योंकि बिना पिन जनरेट करे आप एटीएम कार्ड का उपयोग नही कर सकते है.

परंतु आज के इस तकनीकी समय में ATM पिन जनरेट करने के कई तरीके है. जैसे की आप ब्रांच जाकर ATM पिन जनरेट कर सकते है? ATM Machine की मदद से आप पिन जनरेट कर सकते है? इसके अलावा आप अपने ATM का पिन जनरेट Net Banking के माध्यम से भी कर सकते है

PNB ATM मशीन से एटीएम पिन जनरेट कैसे करे?

ATM Machine की मदद से PNB ATM पिन जनरेट करने के लिए आपको नीचे दिए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा. जिसकी मदद से आप आसानी से एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

  • ATM Machine की मदद से पिन जनरेट के लिए आपक सबसे पहले किसी नजदीकी PNB ATM जाना होगा.
  • वहां जाकर आपको ATM Machine में अपना ATM Card Swipe कर देना है.
  • Card Swipe करने के बाद आपके ATM Machine Screen पर Create Pin / Change Pin का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छः अंको का ओटीपी आएगा.
  • यह ओटीपी आपको दर्ज कर देना है और Validation के ऑप्शन पर क्लिक कर ओटीपी वेरिफाई पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपने 4 अंको का ATM Pin दर्ज कर देना है तथा जो 4 अंको का pin दर्ज किया था उसे दोबारा कन्फर्म कर ले.
  • इसके बाद आपका ATM Pin जनरेट हो जाएगा.

नेट बैंकिंग से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें

Net Banking की मदद से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना बहुत ही सरल है. परंतु इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • Net Banking के माध्यम से पिन जनरेट करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसका Home page खुलने के बाद आपको Login कर लेना है और Generate Debit Card Pin के ऑप्शन का चयन करे.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा, यहां आपको अपना Account Number दर्ज कर देना है.
  • फिर Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा.
  • आपको वहा ओटीपी दर्ज कर Continue कर देना है. 
  • इसके बाद आपको अपना Debit Card Number भी दर्ज कर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आपको अपना नया Pin Generate कर देना है.
  • आपने जो पिन दर्ज किया हुआ उसे एक बार कन्फर्म करके फिर Submit कर देना है.
  • इस तरह से आप Net Banking द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.

Note: इन्टरनेट बैंकिंग के अलावे यदि आप PNB बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप चलते है, तो उससे भी पिन जनरेट कर सकते है.

SMS से पंजाब नेशनल बैंक का ATM पिन जनरेट करे

अगर आप एसएमएस द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अपको नीचे दिए गए निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा.

  • यदि आप एसएमएस के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से एसएमएस भेजने के लिए Message Box खोल लेना है.
  • इस Message में आपको DCPIN<Space>ATM Card 16 Digit Number लिखकर 5607040 पर Send करे. ध्यान रहे जिस नंबर से आप एसएमएस भेज रहे है वह नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
  • जब आप सफलता पूर्वक एसएमएस कर देंगे तो फिर आपके नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा.
  • जिसे हम Green Pin भी कहते है यह ओटीपी केवल 72 घंटे तक ही वेलिड रहता है, इस ओटीपी की मदद से PNB ATM Pin generate कर सकते है.
  • ओटीपी आने के बाद किसी नजदीकी पीएनबी एटीएम मशीन जाकर कार्ड को swipe करे.
  • फिर pin change के विकल्प को सिलेक्ट करे.
  • इसके बाद एटीएम पिन कन्फर्म करे.
  • इसके बाद आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा.

FAQs

Q. क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन जनरेट कर सकता हू?

जी हां, आप एटीएम पिन Net Banking की मदद से ऑनलाइन जनरेट आसानी से कर सकते है, इसके लिए आपको बैंक शाखा भी जाने की जरूरत नही होगी.

Q. नया पिन नंबर आने में कितना समय लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, नया पिन नंबर आने में लगभग एक सप्ताह यानी 7 से 9 दिनों का समय लग सकता है.

Q. एटीएम का पिन नंबर भूल जाने पर क्या करे?

यदि आप एटीएम का पिन नंबर भूल जाते है तो फिर आपको किसी नजदीकी बैंक एटीएम में जाकर पिन जनरेट करा लेना, पिन जनरेट होने में लगभग 24 से 48 घंटे का समय लगता है.

सम्बंधित पोस्ट:

पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें
मोबाइल से UAN Number कैसे पता करें

Leave a Comment