पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है तो फिर आपको इसकी सर्विस की अच्छी जानकारी होगी. बता दे, पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को कई सेवाएं देती है जैसे ATM Card, Internet Banking, Mobile Banking, Online या Offline Balance Check आदि. लेकिन, इन सभी सेवाएं का लाभ लेने के लिए आपके बैंक खाते से एक मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

आज के इस तकनीकी समय में बैंक के सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे है. परंतु बैंक के प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है. इसके लिए आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. यदि आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक नही है या फिर आप मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है तो फिर आपके लिए यह लेख बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि इस लेख में हम बैंक खाते से मोबाइल नंबर अपडेट करने से संबंधित विस्तार जानकारी देंगे.

PNB ब्रांच ब्रांच से मोबाइल नंबर अपडेट करे?

पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी PNB ब्रांच जाना होगा.
  • वहां जाकर आपको बैंक अधिकारी से मोबाइल नंबर अपडेट के लिए एक फॉर्म मांग लेना है.
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी आपको अच्छे से भर देनी है इसमें आपको अपना नाम, खाता नंबर, मोबाइल नंबर, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • इसके चलते आपको फॉर्म के के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / पेन कार्ड / वोटर आईडी भी अटैच कर देना है.
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है.
  • अगले 24 से 48 घंटे में आपका मोबाइल नंबर अपडेट / खाते से लिंक हो जाएगा.
  • मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होने के बाद आपको पंजाब नेशनल बैंक से एक संदेश प्राप्त होगा.

PNB ATM Machine से मोबाइल नंबर बदले

PNB ATM Machine द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी PNB ATM जाना होगा.
  • वहा जाकर आपको आपका ATM Card Swipe कर PIN डाल देना है.
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा का भी चयन कर भी है.
  • अब आपको Registration के विकल्प का चयन कर लेना है और अपना  10 अंको का नया मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर कन्फर्म पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इस OTP को आपको दर्ज कर देना है और फिर कन्फर्म पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद, आपके मोबाइल पर बैंक से खाता लिंक होने का संदेश आएगा.
  • इसके चकते, आपका मोबाइल नंबर 24 से 48 घंटे में लिंक / अपडेट हो जाएगा.  

PNB बैंक मे आवेदन लिख कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करवाए?

PNB bank जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपको एक एप्लिकेशन लिखना होगा. यह एप्लिकेशन फॉर्म आपको बैंक में भी मिल सकती है. इस आवेदन पत्र में आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर, नया मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है.

अब आपको यह आवेदन बैंक कर्मचारी को जमा करवा देना है. जमा करने के 48 घंटे बाद आपके नए मोबाइल पर अपडेट मोबाइल का SMS भेजा जाएगा, इससे आपको बता चल जाएगा की आपका नंबर अपडेट हो चुका है.

Note: अधिकारिक वेबसाइट के इसे फॉलो करे

  • पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट https://www.pnbindia.in/ पर जाएं.
  • 1800-180-2222 पर पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा से संपर्क करें.

FAQs

Q. घर बैठे अपने अकाउंट से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

आप Net Banking का उपयोग कर के आप घर बैठे अपने अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ सकते है, परंतु मोबाइल नंबर अपडेट होने में लगभग 2 दिनों का समय लगता है.

Q. एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक खाते में जोड़ सकते है?

एक मोबाइल नंबर से आप जितने चाहे उतने बैंक खाते जोड़ सकते है यानी नंबर खाते से लिंक की कोई लिमिट नही है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल ऐप कौनसा है?

पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल एप्लिकेशन का नाम PNB One App है, जो की अपने ग्राहकों की सुविधाओ के लिए इस एप्लिकेशन को लॉन्च किया गया है.

Related Posts:

सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
आधार कार्ड से यूएएन नंबर कैसे पता करें
पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Leave a Comment