पीएनबी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे – ऐसे रजिस्ट्रेशन करना हुआ आसान

वर्तमान समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा दे रही है तथा आज के इस तकनीकी समय में अब घर बैठे Internet के माध्यम से कही भी पैसे Transfer कर सकते है. यदि हम Punjab National Bank की बात करे तो यह बैंक भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों की कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. इस बैंक ने हाली में एक PNB One App लॉन्च किया है जो की एक प्रकार का Mobile Bank Application है.

अगर आप Punjab National Bank में नया Account खुलवाते है तो यह बैंक आपको ATM, चेक बुक, Passbook और Net Banking जैसी सुविधा देती है. यदि आपने पंजाब नेशनल बैंक का इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन नही किए है, तो निचे दिए गए पॉइंट्स आपकी मदद कर सकती है.

PNB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

अगर आप Punjab National Bank में ऑनलाइन माध्यम से खाता खुलवाना चाहते है तो फिर अपको इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा. इन पॉइंट्स के मध्यम से आप आसानी से PNB Account खुलवा सकते है.

  • Punjab National Bank में खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा.
  • इसका Home Page खुलने के बाद आपको PNB Online Account Opening पर क्लिक कर देना है.
  • फिर इसके बाद आपको Online Services के Option पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद यहां Saving Account Instant E-Kyc Account वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके समाने एक New Page Open होगा, इसमें आपको Instruction दिया होगा इसे आपको अच्छे पढ़ लेना है.
  • फिर आपको तीन विकल्प दिखाई देगा इनमे से आपको Apply For Saving Account वाले Option पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने Account Type का चयन कर लेना है इसमें आपको Saving Account Select कर Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपको यहां Cosent Form दिखाई देगा, यहां आपको I Agree पर Tick Mark कर दोबारा Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपना Mobile Number दर्ज कर देना है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक हो और अपनी Email Id भी दर्ज कर देना है फिर Check Box में Tick Mark कर Proceed पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके Registerd Mobile Number पर एक OTP आएगा, यह OTP आपको दर्ज कर दोबारा Proceed Button पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको अपनी Personal Details भरनी है जैसे की आपका नाम, माता का नाम, पिता नाम, Merried, Religion, Cotegory, Birth Of Date जैसी आदि जानकारी आपको यहां दर्ज कर देना है.
  • इन सभी जानकारी को दर्ज करते समय अपको इस बात पर विशेष ध्यान देना है की जिस Option में Star Mark लगा हो उसको आवश्य भरना है.
  • अब आपको अपना Annual Income Select कर लेना है.
  • इसके बाद आपको अपना Nominee Form भी भर देना है.
  • इसके बाद आपको Kyc करवा लेना है, इन सभी प्रक्रिया को फॉलो कर आप सफलता पूर्वक Punjab National Bank में खाता खोल सकते है. 

PNB नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

यदि आप Punjab National Bank में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे, इस विधि से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

  • PNB Net Banking Registration करवाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा.
  • इसका Home Page खुलने खाद आपको Login Option पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपको Retail Internet Banking के Option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अपको New User के Option पर क्लिक कर देना है और फिर Continue पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको अपने Account Details भरनी होगी जैसे की Account Number, Date Of Birth, PAN Card Number आदि दर्ज कर Register For Internet Banking पर क्लिक देना है.
  • इसके बाद Registerd Mobile Number पर एक OTP आएगा.
  • आपको OTP दर्ज कर Continue पर क्लिक कर देना है.
  • फिर आपको Debit Card Details भरनी है जैसे की अपना Debite Card Number, Dabit Card Pin Number दर्ज कर Continue के ऑप्शन को Select करे.
  • अब आपको अपना Login Password और Transection Password Set कर लेना है और Complet Registration पर क्लिक कर देना है.
  • इस तरह से आपका PNB में रजिस्टर हो जाएंगे और आपको अपनी User Id देखने को मिल जाएगा. 

Note: यदि ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही हो, तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए आवेदन लिखे और जमा करे. आवेदन के दौरान सभी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, कार्ड डिटेल्स, नेट बैंकिंग आदि. बैंक अधिकारी आपका नेट बैंकिंग अकाउंट रजिस्ट्रेशन कर यूजर आईडी और पासवर्ड दे देगा.

PNB नेट बैंकिंग के लिए user ID और password सेट कैसे करे?

जब आप Punjab National Bank में Net Banking के लिए रजिस्टर करेंगे. तब आपका रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से सफल हो जाएगा. उसके बाद आपको Bank की ओर से Net Banking के लिए User ID और Password दिए जाएंगे. परंतु आप बाद में इसे बदल भी सकते है. जानकारी के लिए बता दे, नेट बैंकिंग के स्टेटस के लिए User Id और Password बहुत ही जरूरी है. 

PNB नेट बैंकिंग एक्टिव होने मे कितना समय लगता है

Punjab National Bank नेट बैंकिंग एक्टिवेशन एक पंजीकरण प्रक्रिया होती है जिसमे आपको बैंक शाखा जाकर या फिर ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के माध्यम एक्टिवेट करवा सकते है. इस प्रक्रिया को पूर्ण होने का समय अलग-अलग होता है और यह आपके बैंक की नीतियों और प्रक्रिया पर निर्भर करता है.

सामान्यतः नेट बैंकिंग एक्टिव होने में लगभग 6 से 12 दिनों का समय लग सकता है. नेट बैंकिंग एक्टिव के समय की जानकारी आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से भी ले सकते है.   

Related Posts:

FAQs

Q. पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है?

पीएनबी इंटरनेट बैंकिंग के लिए पीएनबी वन एप्लीकशन है, यह एप्लिकेशन आप Plays tore से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. यह एप्लिकेशन खासकर Punjab National Bank के कस्टमर की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है.

Q. पीएनबी में एम पासबुक क्या है?

M-Passbook पीएनबी ग्राहकों को मोबाइल फोन पर अपने Mini Statment और लेनदेन को देखने में आसानी प्रदान करने के लिए एम पासबुक को लाया गया है.

Q. Punjab National Bank कस्टमर का नंबर क्या है?

Punjab National Bank का कस्टमर नंबर 1800 1800 या 1800 2021 या फिर 0120 2490000 यह सभी कस्टमर नंबर है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक में नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

पीएनबी में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए पहले अपने ब्रांच में जाए और नेट बैंकिंग चालू करने हेतु एक आवेदन पत्र लिखे. आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी जैसे, बैंक डिटेल्स, डाक्यूमेंट्स आदि लगाए एवं जमा करे. अधिकारी आपके एप्लीकेशन को चेक कर नेट बैंकिंग शुरू कर देगा.

Leave a Comment