मोबाइल से UAN Number कैसे पता करें 2024: बिना लम्बी प्रक्रिया के UAN नंबर निकाले

सरकारी कर्मचारी या किसी प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी का यदि पीएफ कटता है, तो उसे पीएफ अकाउंट का बैलेंस देखने या निकालने और पासबुक डाउनलोड करने के लिए UAN Number की जरूरत होती है. तो कर्मचारी को UAN नंबर प्राप्त करना होता है या फिर यूएएन नंबर रहते हुए वह भूल जाता है.

बहुत से लोगो है, जिन्हें अपने UAN के बारे में पता नही है, और वे अपने मोबाइल से ही पता करना चाहते है. लेकिन उन्हें UAN निकालने के प्रक्रिया के सम्बन्धत में अधिक जानकारी नही है. इएलिए, इस पोस्ट में UAN नंबर कैसे निकालने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है.

यूएएन नंबर क्या होता है?

यूएएन का पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) होता है. यह एक 12 अंक की संख्या होता है. यूएएन नंबर की मदद से पीएफ अकाउंट की सर्विस जैसे: बैलेंस चेक, निकासी और दूसरी सर्विस को बिना किसी परेशानी से चेक किया जा सकता है.

मोबाइल से यूएन नंबर कैसे पता करें?

बिना इंटरनेट सुविधा के भी मोबाइल से एसएमएस भेजकर या फिर मिस्ड कॉल करके यूएन नंबर आसानी से पता किया जा सकता है. इसके अलावे ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकरी दर्ज कर UAN नंबर निकाल सकते है. इस नंबर को प्राप्त करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि होना चाहिए.

ऑनलाइन मोबाइल UAN नंबर कैसे पता करें

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट जाएं.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में से For Employees के विकल्प पर क्लिक करे.
UAN Number
  • अब लॉग इन बॉक्स के निचे दिए गए विकल्प Know Your UAN के विकल्प पर क्लिक करे.
UAN Number pata kare
  • फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथी, आधार/पैन कार्ड/मेंबर आईडी आदि डाले.
  • अब Mobile Number और Captcha कोड डालकर Request OTP के बटन पर क्लिक करे.
UAN Number dekhe
  • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज कर अकाउंट वेरीफाई करे.
  • इसके बाद Show my UAN पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर UAN दिखाई देगा.

SMS से पता करें UN Number:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से EPFO के Phone Number 7738 299 899 पर  EPFOHO UAN ENG टाइप करें और send करे.
  • फिर थोड़ी देर बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आएगा.
  • इस एसएमएस में आपके UAN Number के साथ PF Balance और अन्य जानकारी भी मिल जाएगी.

ध्यान दें आप जिस भी भाषा में यूएएन नंबर प्राप्त करना चाहते हैं. उस भाषा के पहले तीन अक्षर को एसएमएस में लिखना पड़ेगा जैसे : EPFOHO UAN ENG, EPFOHO UAN HIN

एक मिस्ड कॉल से पता करें UAN Number:

मोबाइल से मिस्ड कॉल करके UAN नंबर पता करने के लिए सबसे पहले जरूरी है की आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड पीएफ अकाउंट से जुड़ा हो.

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 99660 44425 पर मिस्ड कॉल करें.
  • 2 घंटियां जाने के बाद आपकी फोन अपने आप ही कट जाएगी.
  • इसके तुरंत बाद आपके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आएगा जिसमें आपका UAN नंबर और साथ ही साथ अन्य जानकारी भी होगी.

ध्यान दें:

मिस्ड कॉल और एसएमएस के माध्यम से आपको 12 अंक के UAN नंबर नहीं बल्कि उसके आखिरी के चार अंक ही प्राप्त होंगे. ऐसा होने पर यह सुविधा काम करेगी.

यदि मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है तो इन दो तरीकों से भी यूएएन नंबर पता किया जा सकता है.

सैलरी स्लिप के द्वारा:

यदि कर्मचारी की कंपनी में हर महीने सैलरी के साथ सैलरी स्लिप (रसीद) भी दी जाती है, तो उसे सैलरी स्लिप के ऊपर दाए साइड में पीएफ अकाउंट नंबर के साथ यूएएन नंबर भी लिखा मिल जायेगा.

सैलरी के SMS के द्वारा:

कंपनी के द्वारा जब कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में पैसा जमा होता है, तो उनकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजा जाता है जिसमें यूएएन नंबर भी होता है

कंपनी एचआर डिपार्मेंट के द्वारा:

कर्मचारी जहां नौकरी करते हैं उसके HR डिपार्टमेंट के द्वारा भी उन नंबर प्राप्त किया जा सकता है. कम्पनी के HR डिपार्टमेंट या फाइनेंस डिपार्टमेंट के पास पीएफ और पेंशन संबंधी सारे रेकॉर्ड्स और डिटेल्स होती है.

बिना पासवर्ड के UAN नंबर कैसे चेक करें?

बिना पासवर्ड के उन नंबर चेक करने के लिए मोबाइल से एसएमएस के द्वारा यूएएन नंबर पता करने वाले स्टेप को फॉलो करने पड़ेंगे जैसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से EPFO के Phone Number 7738 299 899 पर EPFOHO UAN ENG टाइप करें और send करे. ऐसा करने से बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर चेक किया जा सकता है.

इसके अलावा ईपीएफओ ऐप डाउनलोड करके उसमें अपना आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके पता किया जा सकता है.

अवश्य पढ़े:

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या किसी व्यक्ति के दो UAN नंबर हो सकते हैं?

नहीं, कोई भी व्यक्ति दो यूएएन नंबर नहीं रख सकता है. यदि आप एक कार्यालय से दूसरी कार्यालय में जाते हैं, तो आपको अपना पीएफ अकाउंट जल्द से जल्द दूसरे कार्यालय में ट्रांसफर कर लेना चाहिए.

Q. यूएएन पासवर्ड क्या है?

यूएएन पासवर्ड हर पासवर्ड की तरह 8 से 12 अंक की एक संख्या होती है जिसमें अंक और अक्षर दोनों हो सकते हैं. यह यूएएन नंबर की रक्षा करती है. यूएएन नंबर जनरेट करते समय इसे भी जनरेट किया जाता है और इसका प्रयोग यूएएन नंबर के साथ होता है.

Q. पीएफ ऑफिस का टोल फ्री नंबर क्या होता है?

पीएफ ऑफिस का टोल फ्री नंबर 1800 118 005 है. यदि आपको कोई शिकायत दर्ज करानी है, तो इस EPF कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.

Q. एक व्यक्ति के कितने पीएफ अकाउंट हो सकते हैं?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ स्कीम के नियम के अनुसार एक व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट नहीं हो सकते हैं. यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक पीएफ अकाउंट है तो उसे एक ही यूएएन नंबर से लिंक कर देना चाहिए.

Q. Mobile से UAN Number कैसे निकाले?

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UAN नंबर पता करने के लिए EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेजे. इसके बाद, आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, जिसमें UAN नंबर, PF Balance के अलावा अन्य जानकरी भी मिल जाएगा.

Leave a Comment