ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बाद यदि सर्टिफिकेट में किसी प्रकार के बदलाव करना चाहते है, तो पोर्टल से कर सकते है. या रजिस्ट्रेशन के दौरान जो भी बिज़नस एड्रेस डाला है, अब आपका बिज़नस दूसरी जगह शिफ्ट हो गई है, तो GST पोर्टल पर उस एड्रेस को बदलना अनिवार्य है. क्योंकि, यदि जीएसटी अधिकारी द्वारा आपके एड्रेस की जाँच की जाती है, और आपका एड्रेस गलत मिलता है, तो आपपर 50 हजार रूपये तक की जुर्माना लग सकता है.
हालांकि, पोर्टल पर जीएसटी एड्रेस बदलने की सुविधा दी गई है. इसलिए, जल्द से जल्द अपने बिज़नस का एड्रेस चेंज कर सकते है. जीएसटी एड्रेस चेंज कैसे करे की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट में उपलब्ध है. जिसे फॉलो कर के भी आप अपना बिज़नस एड्रेस बदल सकते है. इसके साथ ही एड्रेस चेंज करने में जो भी डाक्यूमेंट्स लगेगा, उसकी भी जानकारी उपलब्ध है.
जीएसटी एड्रेस बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
पोर्टल पर एड्रेस चेंज करने क लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. क्योंकि, उस डाक्यूमेंट्स के मदद से ही एड्रेस वेरीफाई किया जाता है. इसलिए, निचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है.
Note: यदि किसी गलत डाक्यूमेंट्स का उपयोग करते है, या पुराना डाक्यूमेंट्स अपलोड करते है, और वह गलत होता है, तो आपका जीएसटी सर्टिफिकेट कैंसिल हो सकता है. या आपपर जुर्माना भी लग सकता है. इसलिए, अपडेटेड डाक्यूमेंट्स का ही उपयोग करे.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट
- लीज अग्रेमेंट पेपर
- म्युनिसिपल खाता कॉपी
- बिजली बिल स्लिप
- सरकार द्वारा जारी कोई भी सर्टिफिकेट
जीएसटी में एड्रेस कैसे चेंज करे ऑनलाइन 2024
ऑनलाइन GST में बिज़नस का एड्रेस बदलने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है
स्टेप 1: जीएसटी पोर्टल पर एड्रेस चेंज करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ को ओपन करे.
स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद लॉग इन के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और लॉग इन करे.

स्टेप 3: लॉग इन होने के बाद “सर्विसेज” के सेक्शन में जाए और “रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करे. इसके बाद Amendment of Registration Code Fields पर क्लिक करे.

स्टेप 4: क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज से “Principal Place of Business” और “Additional Place of Business” के विकल्प पर क्लिक करे.
स्टेप 5: इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में अपने बिज़नस का एड्रेस दर्ज करे. इसके साथ Revision के सेक्शन में वो सभी जानकारी लिखाकर डाले, जिसके कारण से जीएसटी एड्रेस चेंज कर रहे है.
स्टेप 6: एड्रेस डिटेल्स दर्ज करने के बाद निर्धारित डाक्यूमेंट्स को ओपन करे. ध्यान दे, डाक्यूमेंट्स की साइज़ 1 mb से अधिक नही होनी चाहिए. इसके बाद Date Of Amendment में अपना करंट थिति सेलेक्ट करे.
स्टेप 7: सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स अपडेट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP जाएगा. उस OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे. इसके बाद जीएसटी अधिकारी द्वारा एड्रेस को वेरीफाई कर आपके जीएसटी एड्रेस को 15 दिनों के अन्दर अपडेट कर दिया जाएगा.
Note: ऊपर दिए गए जानकारी के मदद से जीएसटी में एड्रेस चेंज कर सकते है. लेकिन एड्रेस बदलते समय सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करे. अर्थात, डाक्यूमेंट्स में जैसी जानकारी है, उसी प्रकार डाले. अन्यथा आप पर जुर्माना या जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है.
| GST रजिस्ट्रेशन ARN स्टेटस | जीएसटी का वार्षिक रिटर्न कैसे करें |
| जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज चाहिए | जीएसटी का वार्षिक रिटर्न कैसे करें |
अक्शर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
GST registration में address change करने के लिए GST पोर्टल पर लॉग इन करे. उसके बाद Services सेक्शन में से Registration और क्लिक करे. इसके बाद Amendment of Registration Code Fields पर क्लिक करे. फॉर्म मांगे गए सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स अपलोड करे. इसके बाद एड्रेस डाले और सबमिट कर वेरीफाई कर दे.
हा, जीएसटी एड्रेस अधिकारिक वेबसाइट से बदला जा सकता है. इसके लिए पहले gst.gov.in पर जाए और लॉग इन करे. सर्विस के सेक्शन में से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. इसके बाद Registration Code Fields पर क्लिक कर सभी जानकारी डाले और सेव कर दे.
ऑनलाइन जीएसटी में एड्रेस चेंज करने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स रिसिप्ट, लीज अग्रेमेंट पेपर, म्युनिसिपल खाता कॉपी, बिजली बिल स्लिप आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए.
जीएसटी में एड्रेस बदलने में आम तौर पर 15-20 दिन लगते हैं. हालांकि, यह समय सीमा आपके आवेदन में शामिल डाक्यूमेंट्स और आपके जीएसटी कार्यालय की कार्यक्षमता पर निर्भर करती है.
शरांश:
GST registration में address change करने के लिए GST पोर्टल पर लोग इन करना करना होगा. उसके बाद Services वाले टैब से Registration वाले ऑप्शन में से Amendment of core field in GST registration पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सभी जानकारी दर्ज कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन बदल सकते है. इस पोस्ट में सभी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दिया गया है. यदि इस प्रक्रिया को फॉलो करने में कोई परेशानी हो, तो हमें कमेंट कर सकते है.
