जीएसटी नंबर कैसे चेक करें: जीएसटी नंबर कैसे सर्च करें

भारत में जीएसटी एक यूनिक नंबर है, जो व्यापार करने का अनुमति प्रदान करता है. 40 लाख रूपये से अधिक का व्यापार करने के लिए GST रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है. क्योंकि, लाखों-करोड़ों का बिज़नस करने के लिए इस नंबर का उपयोग ज्यादातर होता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि गलत जीएसटी नंबर के माध्यम से फर्जी व्यापार किया गया है. इसलिए, सभी को जीएसटी के बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है.

किसी भी व्यापारी से व्यापार करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि वह वास्तव में जीएसटी रजिस्टर्ड कारोबारी है कि नहीं. यदि नही है, तो आपको नुकसान हो सकता है. इस समस्या से बचने के लिए इस पोस्ट में जीएसटी नंबर कैसे चेक करें की पूरी जानकारी दी गई है. इस प्रोसेस के माध्यम से किसी भी जीएसटी नंबर को चेक कर नुकसान से बच सकते है. GST Number Kaise Check Kare की प्रक्रिया इस प्रकार है.

GST नंबर क्या है?

जीएसटी नंबर गुड्स एंड सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर है जो जीएसटी में रजिस्टर्ड प्रत्येक व्यापारी को मिलता है. यह GST संख्या “नंबर और अक्षरों” से मिल कर बनता है, जैसे 57AKOFM9245T6CJ.

यह नंबर 15 अंकों का होता है, जिसमें शुरुआती दो अंक राज्य के कोड होते हैं, और अन्य 10 अंक पंजीकरण करवा रहे व्यापारी के पैन नंबर की संख्या होती है.

ध्यान दे: 13वें नंबर का अंक राज्य के पैन कार्ड रखने वाले व्यापार का नंबर दर्शाता है. जबकि 14वां अंक हमेशा “Z” ही रहता है और 15वां अंक अक्षर हो सकता है. इस पक्रिया को फॉलो कर किसी भी फर्जी जीएसटी नंबर को पकड़ सकते है.

जीएसटी नंबर कैसे चेक करे ऑनलाइन?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से अधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Search Taxpayer पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद चार विकल्प निम्न प्रकार दिखाई देगा.
  • Search By GSTIN/UIN
  • Search by PAN
  • Search Temporary ID
  • Search Composition Taxpayer
  • इन विकल्पों में से  Search by GSTIN/UIN के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपने जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर Search पर क्लिक करे.
  • Search के विकल्प पर क्लिक करते ही GST नंबर से सम्बंधित सभी विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.

पैन कार्ड द्वारा जीएसटी नंबर कैसे चेक करे?

यदि जीएसटी नंबर पैन कार्ड द्वारा चेक करना चाहते है, निचे दिए गए को फॉलो कर GSTIN नुम्बर पैन से सर्च कर सकते है.

  • पहले जीएसटी पोर्टल के होमपेज को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज से Search Taxpayer पर क्लिक करें
  • इसके बाद Search By PAN पर क्लिक करें
  • पहले खाली बॉक्स में PAN नंबर दर्ज करें
  • इसके बाद अन्य खाली बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Search के बटन पर क्लिक करे.
  • सर्च के बटन क्लिक करते ही ​GSTIN/UIN से सम्बंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Temporary ID से GSTIN कैसे चेक करे?

  • अपने मोबाइल से अधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ को ओपन करे.
  • होम पेज से Search Taxpayer पर क्लिक करें
  • इसके बाद Search Temporary ID के लिंक पर क्लिक करें
  • Temporary ID दर्ज मोबाइल नंबर को डालें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड डाल कर Search के बटन पर क्लिक करे.
  • Temporary ID से संबंधित जीएसटी नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा.

कम्पोजीशन स्कीम द्वारा जीएसटी नंबर कैसे चेक करे?

यदि किसी व्यापारी ने कम्पोजीशन स्कीम के तहत जीएसटी पंजीकरण करवाया है, तो उस स्कीम के तहत आसनी से GSTIN की वैद्यता सर्च कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन जीएसटी पोर्टल को ओपन करे.
  • Search Taxpayer पर क्लिक करें.
  • Search Composition Taxpayer पर क्लिक करें.
  • opted In या opted Out का विकल्प सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद निर्धारित बॉक्स में GSTIN/UIN नंबर डालें.
  • नीचे खाली बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज कर, Search के बटन पर क्लिक करे.

Note: जीएसटी नंबर चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो अधिकारिक वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर 011-26174191 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.

शरांश:

ऑनलाइन GST नंबर चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ को ओपन करे. इसके बाद Search Taxpayer क्लिक कर Search By GSTIN/UIN सेलेक्ट करे. फिर अपना जीएसटी नंबर और काप्त्चा कोड दार्च कर सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही जीएसटी नंबर से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसी प्रकार GST रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर सकते है.

जीएसटी नंबर से सम्बंधित प्रश्न: FAQs

Q. जीएसटी नंबर से कंपनी का पता कैसे लगाएं?

जीएसटी नंबर से कंपनी का पता निकालने के लिए वेबसाइट पर जाए और Search Taxpayer क्लिक कर Search By GSTIN/UIN सेलेक्ट करे. इसके बाद जीएसटी नंबर डाले और कंपनी का एड्रेस निकाले.

Q. जीएसटी में कुल कितने नंबर होते हैं?

जीएसटी नंबर (GSTIN) 15 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जिसमें पहले दो डिजिट राज्य के कोड को दर्शाता है तथा शेष पैन कार्ड को दर्शाते है.

Q. मैं जीएसटी नंबर का मालिक कैसे ढूंढूं?

जीएसटी वेब पोर्टल को ओपन कर सर्च टैक्सपेयर्स के विकल्प क्लिक करे और “जीएसटीआईएन द्वारा खोजें” को सेलेक्ट करे. इसके बाद जीएसटी नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही जीएसटी नंबर का मालिक का विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा.

1 thought on “जीएसटी नंबर कैसे चेक करें: जीएसटी नंबर कैसे सर्च करें”

Leave a Comment