GST रजिस्ट्रेशन ARN स्टेटस कैसे चेक करे 2024: जीएसटी एआर एन स्टेटस

GST Registration ARN Status: भारत सरकार द्वारा लागु जीएसटी एक एकल टैक्स है, जो राज्य और केंद्र सरकार दोनों के लिए अप्रत्यक्ष टैक्स के रूप में कार्य करता है. देश के सभी संगठनों का मूल्यांकन कर यह सुनिश्चित किया जाता है कि क्या यह जीएसटी के लिए वैलिड हा या नही. यदि है, तो निश्चित प्रक्रिया के अनुसार जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है. ध्यान दे, GST रजिस्ट्रेशन के दौरान एक ARN नंबर उपलब्ध किया जाता है, जो GST ARN स्टेटस ट्रैक करने में मदद करता है.

अर्थात, यदि आप GST ARN स्टेटस चेक करना चाहते है, तो आपके भी पास ARN नंबर होना चाहिए. जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जानकारी एआरएन (ARN) नंबर की मदद से महज कुछ ही सेकंड्स में पता कर सकते है.

लेकिन, कुछ लोगो को जीएसटी आवेदन की एआरएन स्टेटस ट्रैक करने में परेशानी होती है. इसलिए, इस पोस्ट में जीएसटी आवेदन की एआरएन (ARN) स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया दिया गया है, जिसे फॉलो कर जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

जीएसटी एआरएन (ARN) नंबर क्या है?

ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने पर एक नंबर generate होता है, जिसे एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर यानि ARN नंबर कहा जाता है. यह नंबर जीएसटी सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन देखने, ढूढ़ने आदि में मदद करता है. अर्थात, अधिकारिक वेबसाइट से GST रजिस्ट्रेशन चेक करने में मदद करता है.

एआरएन नंबर के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण तथ्य

  • जीएसटी एआरएन (ARN) नंबर एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर का प्रतिनिधित्व करता है.
  • जीएसटी एआरएन नंबर, जीएसटी पंजीकरण जमा करने के बाद आटोमेटिक वेबसाइट पर उत्पन्न होता है.
  • एआरएन नंबर का उपयोग जीएसटी पंजीकरण की स्टेटस चेक करने के लिए किया जाता है.
  • ARN नंबर के बिना जीएसटी आवेदन की एआरएन स्टेटस ट्रैक नहीं किया जा सकता है.

जीएसटी आवेदन की एआरएन स्टेटस कैसे चेक करे?

एआर नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है. ध्यान दे, स्टेटस चेक करने हेतु रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ARN नंबर आपके पास होने चाहिए.

  • सबसे पहले GST के अधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ को ओपन करे.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में जाए.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करे.
  • इस पेज से ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करे.
ARN Se GST STATUS Check Kare
  • इसके बाद एक पेज ओपन होगा, Track Application Status पेज से रजिस्ट्रेशन को सेलेक्ट करे.
  • नए पेज पर ARN को सेलेक्ट कर ARN नंबर डाले और Search पर क्लिक करे.
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद एरआरएन (ARN) नंबर का स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसके साथ ही एआरएन (ARN) नंबर स्टेटस आपके रजिस्टर फोन नंबर पर भेजा जाएगा, जिसे आप बाद में भी देख सकते है.

एआरएन (ARN) नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस

ऑनलाइन ARN नंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने पर निम्न प्रकार के विकल्प दिखाई दे सकता है, जिसका मतलब इस प्रकार है.

प्रोविजनल: इसका महत्व है कि इस बिंदु पर आवेदन का दस्तावेजीकरण नहीं किया गया है, बल्कि प्रोविजनल आईडी का उत्पादन किया गया है.

प्रक्रिया का लंबित होना: आपका आवेदन को प्रभावी ढंग से दर्ज किया गया है, लेकिन अभी सत्यापन समाप्त होना बाकी है.

त्रुटि होना: इसका मतलब है कि आपके द्वारा जारी पैन विवरण आईटी विभाग द्वारा दी गई सूक्ष्मताओं के साथ मेल नहीं खा रहा है, जिसकी वजह से आपको फॉर्म को फिर से सबमिट करना पड़ेगा.

माइग्रेटेड: इसका मतलब है कि जीएसटी के लिए आवेदन प्रभावी है.

खारिज होना: आपका पंजीकरण हटा दिया गया है, लेकिन आप फिर से अप्लाई कर सकते हैं.

स्वीकृत: इसका मतलब है कि आपका आवेदन जीएसटी अधिकारी द्वारा स्वीकार कर लिया गया है है और आपको शीघ्र ही जीएसटीआईएन और जीएसटी पंजीकरण आवेदन प्राप्त होगा.

शरांश: ARN नंबर से जीएसटी स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सर्विसेज के सेक्शन से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे. इसके बाद ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर अपना ARN नंबर डाले और सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा. यदि रजिस्ट्रेशन स्वीकृत है, तो आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. एआरएन नंबर से जीएसटी स्टेटस कैसे चेक करें?

ARN नंबर से जीएसटी स्टेटस चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और सर्विस>रजिस्ट्रेशन> ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना एआरएन (ARNनंबर दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. क्लिक करते ही जीएसटी स्टेटस आ जाएगा.

Q. मैं जीएसटी में अपना एआरएन नंबर कैसे ढूंढूं?

GST रजिस्ट्रेशन करने के बाद GST पोर्टल पर ARN नंबर उत्पन्न होता है. एक बार GST ARN नंबर जनरेट हो जाता है, तो इसका उपयोग कर GST पंजीकरण आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.

Leave a Comment