पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले – जाने 5 आसान तरीका

यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और आप अपने पिछले लेन-देन का रिकॉर्ड प्राप्त करना चाहते है, तो बैंक आपको स्टेटमेंट निकालने की Online / Offline सुविधा देती है. इस पोस्ट में आपको अपने Bank Statement निकालने के 5 सुरक्षित और आसान तरीक बताए है.

अक्सर लोगों को अपना पिछले लेने-देन देखने के लिए के लिए Bank Statement की जरूरत पड़ती ही है. बहुत से ऐसे पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है जिन्हे Bank Statement निकालने की जानकारी नही है. ऐसे में उन्हें किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लेना पड़ता है. इसलिए इस लेख में Punjab National Bank Statement निकालने की पूरी जानकारी Step By Step दिया है.

पंजाब नेशनल बैंक से स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक शाखा से स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करना होगा, जो की कुछ इस प्रकार से है.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा, जिसमे आपका खाता हो.
  • बैंक शाखा जाकर आपको बैंक कर्मचारी को बताना होगा की आप अपने खाते के विवरण प्राप्त करना चाहते है.
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपसे आपका Account Number पूछेगा, जो की आपको बता देना है.
  • फिर आपको कर्मचारी को बता देना है की आपको कितने से कितने समय तक का Bank Statement चाहिए.
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा बताई गई तिथि के अनुसार Bank Statement निकाल कर आपको दे देगा.

Note:- आपकी जानकारी के लिए बता दे, बैंक द्वारा दिए गए Statement में Bank आपसे कुछ शुल्क ले सकता है. इसलिए अधिक जरूरी होने पर ही आप बैंक जाकर Bank Statement निकाले.

मोबाइल बैंकिंग से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकाले?

Mobile Banking की मदद से PNB Statement निकालने के लिए आपको PNB Mobile Application का उपयोग करना होगा, इस प्रक्रिया को नीचे Step Step बताया गया है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PNB Application Download कर लेना है, यदि आपके पास यह एप्लिकेशन डाउनलोड नही है तो फिर आपको Playstore पर जाकर यह एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेना है.
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे Open कर लेना है और फिर अपनी ID और M-Pin दर्ज करके Login कर लेना है और फिर खाता सारांश विकल्प देखे और अपना बैंक खाता चुने.
  • इसके बाद आपको अपना Account Number दर्ज  करके Mini Statement पर क्लिक कर दे और तिथि सीमा का चयन करने के बाद आप Mini Statement तक पहुंच जाएंगे.
  • इस तरह से आप अपना Bank Statement बड़ी आसानी से निकाल सकते है. 

ATM से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बता दे, ATM Machine की मदद से PNB Bank Account Statement निकालने के लिए आपको नीचे बताए गए Steps को Follow करना होगा.

  • ATM Machine की मदद से Bank Statement निकलने के लिए आपको सबसे पहले किसी नजदीकी PNB ATM जाना होगा, इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप स्टेटमेंट PNB ATM से ही प्राप्त कर सकते है अन्य कोई ओर ATM से नही. 
  • ATM Machine जाने के बाद आप अपने ATM Card को ATM Machine में Swipe कर देना है.
  • अब आपको ATM Screen पर Banking का विकल्प दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन को चयन कर लेना है.
  • इसके बाद आपको फिर Hindi / English में से किसी एक भाषा का भी चयन कर लेना है.
  • अब Mini Statement Option दिखाई देगा, इस पर आपको क्लिक कर लेना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना ATM Card के Pin Number दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद अपना Mini Statement निकल जाएगा.
  • आप ATM Machine के माध्यम से अपने PNB Bank Account से Mini Statement निकाल सकते है.  

SMS से पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकाले?

  • SMS की मदद से PNB Bank Account Mini Statement प्राप्त करने के लिए आपको SMS लिखाना होगा.
  • इसके लिए आपको SMS के Inbox में जाकर MINISTMT/Space/Account Number लिखकर आपको 5607040 नंबर पर SMS भेज देना है.
  • आपको पिछले 10 Transition के साथ PNB Bank Account का Mini Satement प्राप्त हो जाएगा.

Net Banking से पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट निकाले?

PNB Bank से Online Statement निकालने के लिए आपको Net Banking का उपयोग करना होगा, बता दे, Net Banking एक दम सुरक्षित बैंकिंग सुविधा है. इस विधि से स्टीमेंट निकलने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टीमेंट को फॉलो करे.

  • Net Banking के माध्यम से PNB Statement निकलने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Oficial Website पर जाना होगा.
  • इसका Home Page खुलने के बाद आपको Net Banking के Link पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा, जहां पर आपको Retail Internet Banking पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप Net Banking के Login Page पर आ जाएंगे, यहां पर आपको अपना User Name दर्ज कर देना है.
  • इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है और Password दर्ज करके Login कर लेना है.
  • अब आपके सामने Net Banking Page खुल जाएगा, जिसमे आपको कई Option देखने को मिलेंगे.
  • इनमे से आपको Account Statement के Option पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आप Account Statement Page पर आ जानेंगे, यहां पर आप कितने समय से लेकर कितने समय तक का Account Statement निकालना चाहते है उसे चुन लेना है.
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे, इसके अलावा आप Transection Period में जाकर 1 Month, 2 Month, Current Financial Year या फिर Previous Financial Year का भी चयन कर सकते है.
  • इसके बाद अपको Search Button पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपके सामने Account Statement खुल जाएगा.
  • अब आप अपने Statement को डाउनलोड भी कर सकते है.

FAQs

Q. पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे, पंजाब नेशनल बैंक की Official Website यह है – www.pnbindia.in इस वेबसाइट की मदद से आप इस बैंक की लगभग सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ले सकते है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल ऐप कौन सा है?

पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल ऐप पीएनबी वन है, जिसे आप अपने मोबाइल के Playstore से आसानी से इंस्टाल कर सकते है.

Q. पीएनबी से 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

पीएनबी बैंक 6 महीने का स्टेटमेंट निकालने के लिए नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद स्टेटमेंट पर क्लिक पर 6 Month पर क्लिक कर डाउनलोड करे.

सम्बंधित पोस्ट:

HDFC बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे
बैंक ऑफ इंडिया RTGS फॉर्म कैसे भरे
पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले
सेंट्रल बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

Leave a Comment